लखनऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई जमात में शामिल लोगों के कोरोनावायरस की पुष्टि के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. देशभर में इस जमात में शामिल हुए लोगों को ढूंढने का प्रयास हर राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है. अब इसी कड़ी में जिले में भी प्रशासन की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को 100 लोगों की सूची दी गई है जो दिल्ली में हुए जमात में शामिल थे.
जिसके बाद अब जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा इन सभी 100 लोगों को चिन्हित कर जांच करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा टीमें तैनात की जा रही है. जो इन सभी लोगों को ढूंढकर उन सभी के कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट लिया जाएगा. इसको लेकर के स्वास्थ्य भाग काफी तेजी से उन सभी टीमों का गठन कर रहा है.