ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सली मुठभेड़: 22 जवान शहीद और 31 घायल, 1 जवान लापता - बीजापुर मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है.जिसमें DRG के 8, STF के 6 ,COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.

बीजापुर नक्सली मुठभेड़
बीजापुर नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 9:26 PM IST

रायपुर: पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के कमांडर हिड़मा की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबल की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी. बीजापुर-सुकमा की सरहदी क्षेत्र ग्राम जोनागुड़ा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. जिसमें DRG के 8, STF के 6 ,COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.

गंभीर रूप से घायल 13 जवानों का इलाज रायपुर में और सामान्य रूप से घायल 18 जवानों का उपचार जिला अस्पताल बीजापुर में चल रहा है.

जानें हमले का कौन है मास्टरमाइंड, जिसकी अगुआई में नक्सलियों ने किया दुस्साहस

मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है. कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है.

शहीद जवानों के नाम-

DRG के 8 जवान शहीद-

  • दीपक भारद्वाज, जिला जांजगीर-चांपा
  • रमेश कुमार जुर्री, जिला कांकेर
  • नारायण सोढ़ी, जिला बीजापुर
  • रमेश कोरसा, जिला बीजापुर
  • सुभाष नायक,जिला बीजापुर
  • किशोर एण्ड्रिक,जिला बीजापुर
  • सनकूराम सोढ़ी,जिला बीजापुर
  • भोसाराम करटासी,जिला बीजापुर

STF के 6 जवान शहीद-

  • श्रवण कश्यप, जिला बस्तर
  • रामदास कोर्राम, जिला कोंडागांव
  • जगतराम कंवर, जिला राजनांदगांव
  • सुखसिंह फरस, जिला गरियाबंद
  • रमाशंकर पैकरा, जिला सरगुजा
  • शंकरनाथ, जिला बीजापुर

COBRA-210 के 7 जवान शहीद-

  • दिलीप कुमार दास, ग्राम भारेगांव, जिला बारपोटा, असम
  • राजकुमार यादव, ग्राम रोनोपल्ली, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश
  • शंभूराय, भाग्यपुर, जिला नॉर्थ त्रिपुरा
  • घर्मदेव कुमार, ग्राम थेकाहा चईका, जिला, चंदौली,उत्तरप्रदेश
  • शखामुरी मुराली कुष्ण, ग्राम गैतपुड़ी, जिला गुंटूर,आंध्र प्रदेश
  • रथु जगदीश, ग्राम डिगुयाविधि, जिला विजयनगरम,आंध्र प्रदेश
  • बबलू रंभा, ग्राम डमरापथपारा,जिला गोवलपारा,असम

बस्तर बटालियन का एक जवान शहीद-

  • समैया माड़वी/श्री सुबैया, जिला बीजापुर

कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास का घटना के बाद से लोकेशन नहीं मिल पाया है. जिनकी तलाश जारी है.

घायल जवानों के नाम-

  • आनंद कुमार, DRG बीजापुर
  • प्रकाश चेट्टी,DRG बीजापुर
  • मनीराम कुंजाम,DRG बीजापुर
  • प्रफुल कुजूर,DRG बीजापुर
  • बदरू पुनेम ,DRG बीजापुर
  • लक्ष्मण हेमला ,DRG बीजापुर
  • सोमारू कर्मा,DRG बीजापुर
  • बसंत झाड़ी,DRG बीजापुर
  • दशरू हेमला,DRG बीजापुर
  • विजय मंडावी,DRG बीजापुर
  • भास्कर यादव, STF
  • सोनू मंडावी, STF
  • थानेश्वर साहू, STF
  • रामाराम ओयाम,STF
  • देवप्रकाश लकड़ा,STF
  • थापास पाल, कोबरा 210
  • राजीव सेठिया,कोबरा 210
  • बलेन्दर सिंह,कोबरा 210
  • मदनपाल सिंह,कोबरा 210
  • आनंद पटेल,कोबरा 210
  • डिनेंद्र दास,कोबरा 210
  • सुर्यभान सिंह,कोबरा 210
  • अमित कुमार,कोबरा 210
  • स्वाईन कुमार,कोबरा 210
  • सममेष,कोबरा 210
  • संदीप द्विवेदी,कोबरा 210
  • बलराज सिंह,कोबरा 210
  • अभिषेक पांडे,कोबरा 210
  • देवेन्दर,कोबरा 210
  • मनीष कुमार,कोबरा 210
  • लोकेश कुमार सिंह,कोबरा 210

रायपुर: पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के कमांडर हिड़मा की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबल की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी. बीजापुर-सुकमा की सरहदी क्षेत्र ग्राम जोनागुड़ा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. जिसमें DRG के 8, STF के 6 ,COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.

गंभीर रूप से घायल 13 जवानों का इलाज रायपुर में और सामान्य रूप से घायल 18 जवानों का उपचार जिला अस्पताल बीजापुर में चल रहा है.

जानें हमले का कौन है मास्टरमाइंड, जिसकी अगुआई में नक्सलियों ने किया दुस्साहस

मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है. कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है.

शहीद जवानों के नाम-

DRG के 8 जवान शहीद-

  • दीपक भारद्वाज, जिला जांजगीर-चांपा
  • रमेश कुमार जुर्री, जिला कांकेर
  • नारायण सोढ़ी, जिला बीजापुर
  • रमेश कोरसा, जिला बीजापुर
  • सुभाष नायक,जिला बीजापुर
  • किशोर एण्ड्रिक,जिला बीजापुर
  • सनकूराम सोढ़ी,जिला बीजापुर
  • भोसाराम करटासी,जिला बीजापुर

STF के 6 जवान शहीद-

  • श्रवण कश्यप, जिला बस्तर
  • रामदास कोर्राम, जिला कोंडागांव
  • जगतराम कंवर, जिला राजनांदगांव
  • सुखसिंह फरस, जिला गरियाबंद
  • रमाशंकर पैकरा, जिला सरगुजा
  • शंकरनाथ, जिला बीजापुर

COBRA-210 के 7 जवान शहीद-

  • दिलीप कुमार दास, ग्राम भारेगांव, जिला बारपोटा, असम
  • राजकुमार यादव, ग्राम रोनोपल्ली, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश
  • शंभूराय, भाग्यपुर, जिला नॉर्थ त्रिपुरा
  • घर्मदेव कुमार, ग्राम थेकाहा चईका, जिला, चंदौली,उत्तरप्रदेश
  • शखामुरी मुराली कुष्ण, ग्राम गैतपुड़ी, जिला गुंटूर,आंध्र प्रदेश
  • रथु जगदीश, ग्राम डिगुयाविधि, जिला विजयनगरम,आंध्र प्रदेश
  • बबलू रंभा, ग्राम डमरापथपारा,जिला गोवलपारा,असम

बस्तर बटालियन का एक जवान शहीद-

  • समैया माड़वी/श्री सुबैया, जिला बीजापुर

कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास का घटना के बाद से लोकेशन नहीं मिल पाया है. जिनकी तलाश जारी है.

घायल जवानों के नाम-

  • आनंद कुमार, DRG बीजापुर
  • प्रकाश चेट्टी,DRG बीजापुर
  • मनीराम कुंजाम,DRG बीजापुर
  • प्रफुल कुजूर,DRG बीजापुर
  • बदरू पुनेम ,DRG बीजापुर
  • लक्ष्मण हेमला ,DRG बीजापुर
  • सोमारू कर्मा,DRG बीजापुर
  • बसंत झाड़ी,DRG बीजापुर
  • दशरू हेमला,DRG बीजापुर
  • विजय मंडावी,DRG बीजापुर
  • भास्कर यादव, STF
  • सोनू मंडावी, STF
  • थानेश्वर साहू, STF
  • रामाराम ओयाम,STF
  • देवप्रकाश लकड़ा,STF
  • थापास पाल, कोबरा 210
  • राजीव सेठिया,कोबरा 210
  • बलेन्दर सिंह,कोबरा 210
  • मदनपाल सिंह,कोबरा 210
  • आनंद पटेल,कोबरा 210
  • डिनेंद्र दास,कोबरा 210
  • सुर्यभान सिंह,कोबरा 210
  • अमित कुमार,कोबरा 210
  • स्वाईन कुमार,कोबरा 210
  • सममेष,कोबरा 210
  • संदीप द्विवेदी,कोबरा 210
  • बलराज सिंह,कोबरा 210
  • अभिषेक पांडे,कोबरा 210
  • देवेन्दर,कोबरा 210
  • मनीष कुमार,कोबरा 210
  • लोकेश कुमार सिंह,कोबरा 210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.