लखनऊ : छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्यों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई. इस बहुप्रतीक्षित सूची का प्रदेश के सभी नेताओं का बहुत बेसब्री से इंतजार था. जारी सूची में कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, सांसद प्रमोद तिवारी व पूर्व सांसद पीएल पुनिया समेत 170 कांग्रेस नेताओं को शामिल किया गया है. इसके जारी होने के बाद ही यह काफी चर्चा में है.
उत्तर प्रदेश की जो सूची जारी हुई है. उसमें पहला नाम ललन कुमार का है, जबकि दूसरे नंबर पर नरेश बाल्मीकि, तीसरे नंबर पर शिव पांडे, चौथे नंबर पर बसपा से नकुल दुबे, पांचवें नंबर पर अनस रहमान, छठे नंबर पर रफत फातिमा, सातवें नंबर पर मुकेश चौहान का नाम है, जबकि सोनिया गांधी का नाम इस लिस्ट में 26 से नंबर पर है, वहीं राहुल गांधी का नाम इस लिस्ट में 117 नंबर पर है. जारी लिस्ट को देखकर कांग्रेस नेताओं ने चर्चा का बाजार गर्म है कि आखिर गांधी परिवार का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर ना होकर कई नेताओं के बाद रखा गया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि 'नए अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बनने के बाद कांग्रेस यह साबित करने में जुटी हुई है कि पार्टी एक लोकतांत्रिक तरीके से चल रही है. इसके अलावा सूची में कई वरिष्ठ नेताओं को जगह नहीं मिल सकी है.
सूची में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नाम शामिल : सूची में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई, प्रदीप जैन आदित्य, राशिद अल्वी, लुईस खुर्शीद, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, जफर अली नकवी, अनिल शास्त्री, बेगम नूर बानो, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना', विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, अजय राय, अजय कपूर, संजय कपूर, नदीम जावेद, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व एमएलसी हरीश वाजपेयी, विवेक बंसल, सतीश अजमानी, अशोक सिंह, ललन कुमार, शिव पांडेय, विश्वविजय सिंह, डॉ. प्रमोद पांडेय, दयानंद शुक्ला, नरेश बाल्मीकि, मुकेश चौहान, पंकज तिवारी, सुधांशु त्रिपाठी, संदीप सिंह, पंखुड़ी पाठक, राजेश सिंह काली, ममता चौधरी, रफत फातिमा, ज्ञानेन्द्र शुक्ला व आलोक प्रसाद, श्री प्रकाश जायसवाल, राजबब्बर, अजय कुमार लल्लू आदि के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Lucknow News : अब कल्याणपुर क्रॉसिंग के आगे उतरेगा खुर्रम नगर पुल, मिलेगी जाम से राहत