ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए 139 केंद्रों की सूची जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020-21 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची बुधवार को जारी की. राजधानी में 139 केंद्र बनाए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक ने 30 जनवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है.

139 केंद्रों की सूची जारी
139 केंद्रों की सूची जारी
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020-21 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची बुधवार को जारी की. राजधानी में 139 केंद्र बनाए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इन पर 30 जनवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है.

डीआईओएस ने कहा

डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है. इनमें 16 राजकीय, 77 सहायता प्राप्त और 46 स्कूल प्राइवेट हैं, जबकि पिछले वर्ष 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

उन्होंने बताया कि केंद्रों की सूची और छात्रों की शिफ्टिंग स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दी गई है. अगर इस पर किसी को आपत्ति है, तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है.

विवादित कॉलेज भी सूची में शामिल

बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में नेशनल इंटर कॉलेज को शामिल किया गया है, जहां करीब तीन साल पहले प्रैक्टिकल के दौरान नकल कराने को लेकर एसटीएफ ने पूर्व प्रिंसिपल सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं अग्रसेन इंटर कॉलेज भी केंद्र बना है. इस स्कूल तक सचल दल का वाहन नहीं जा सकता है. हालांकि पिछले कई सालों से इसे सेंटर नहीं बनाया जा रहा था.

बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी

हाईस्कूल में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी - 54,820

छात्र- 28,349, छात्राएं- 26,471

इंटर में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 50,580

छात्र- 26,051, छात्राएं- 24,529

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020-21 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची बुधवार को जारी की. राजधानी में 139 केंद्र बनाए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इन पर 30 जनवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है.

डीआईओएस ने कहा

डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है. इनमें 16 राजकीय, 77 सहायता प्राप्त और 46 स्कूल प्राइवेट हैं, जबकि पिछले वर्ष 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

उन्होंने बताया कि केंद्रों की सूची और छात्रों की शिफ्टिंग स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दी गई है. अगर इस पर किसी को आपत्ति है, तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है.

विवादित कॉलेज भी सूची में शामिल

बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में नेशनल इंटर कॉलेज को शामिल किया गया है, जहां करीब तीन साल पहले प्रैक्टिकल के दौरान नकल कराने को लेकर एसटीएफ ने पूर्व प्रिंसिपल सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं अग्रसेन इंटर कॉलेज भी केंद्र बना है. इस स्कूल तक सचल दल का वाहन नहीं जा सकता है. हालांकि पिछले कई सालों से इसे सेंटर नहीं बनाया जा रहा था.

बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी

हाईस्कूल में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी - 54,820

छात्र- 28,349, छात्राएं- 26,471

इंटर में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 50,580

छात्र- 26,051, छात्राएं- 24,529

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.