लखनऊः यदि आपको अपने किसी संक्रमित परिजन के लिए बेड की तलाश है तो आपकी तलाश बुधवार से डीएसओ पोर्टल पर पूरी हो सकती है. प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि सभी शासकीय और प्राइवेट हास्पिटलों को डीएसओ पोर्टल पर लॉगिन दिया जा रहा है, जिसमें हास्पिटल प्रतिदिन खाली और भरे बेड की स्थिति का विवरण भरना सुनिश्चित करेंगे.
जारी किया गया लिंक
प्रभारी जिलाधिकारी ने आम जनता की सुविधा के लिए पब्लिक व्यू लिंक जारी कर दिया है. कोविड हास्पिटलों में उपलब्ध/भरे हुए बेड की स्थिति जानने के लिए http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack लिंक पर क्लिक करके जानकारी पा सकते हैं. साथ ही जिस अस्पताल में मरीज को भर्ती कराना चाहते वहां एक क्लिक करके कॉल भी कर सकते हैं. जिससे हॉस्पिटल की तत्कालीन स्थिति को जाना सकता है.
दिन में दो बार पोर्टल पर अपडेट होगी सूचना
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अस्पतालों को प्रातः 8 बजे और सायं 4 बजे प्रतिदिन बेड की स्थिति का विवरण भरना होगा. साथ ही हास्पिटलों में उपलब्ध/भरे हुए बेड की स्थिति जनता द्वारा देखी जा सकेगी. इसके लिए पब्लिक व्यू लिंक की व्यवस्था की गई है, जिसकी सहायता से लोग स्वयं लिंक पर क्लिक करके हॉस्पिटल में बेड की स्थिति देख पाएंगे.