लखनऊ: विश्वविद्यालय में गुरुवार को स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने वाले छात्र-छात्राओं की लंबी लाइन लगी रही. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई. इसके बाद भी लविवि प्रशासन की ओर से कोविड प्रोटोकॉल पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. कई छात्र-छात्राएं बिना मास्क के दिखे.
लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस स्थित सीपीएमटी बिल्डिंग में स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए लाइन लग गई. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होता नहीं दिखा. कई छात्र बिना मास्क लगाए फॉर्म जमा कर रहे थे. यहां विवि प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. इतनी भीड़ होने के बाद भी किसी प्रकार से छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करने का कोई काम नहीं किया गया. वहीं, विवि प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. छात्रों को जागरूक करने का काम किया जाएगा.
राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है. इस बीच करीब आठ महीने बाद 7 दिसंबर से लविवि खुल गया था. इससे एक बार फिर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की भीड़ नजर आई. हालांकि, शासन के निर्देश पर अलग-अलग डिपार्टमेंट में 50 प्रतिशत ही छात्रों को बुलाया गया है, जबकि साइंस फैकल्टी की थ्योरी कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद भी एलयू प्रशासन इतना लापरवाह है कि फॉर्म जमा करने के स्थल पर सैनिटाइजर तक की व्यवस्था नहीं करवा सका.