ETV Bharat / state

केंद्र की तरह योगी सरकार का बजट भी निराश करने वालाः मायावती - mayawati bsp news

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बजट को बसपा सुप्रीमो मायावती ने निराशाजनक बताया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यह बजट केंद्र के बजट की तरह ही निराशाजनक है. यूपी की विधानसभा में पेश बीजेपी सरकार के बजट में प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई खास उपाय नहीं किया गया है.

मायावती ने कहा , केंद्र की तरह योगी सरकार का भी बजट निराश करने वाला
मायावती ने कहा , केंद्र की तरह योगी सरकार का भी बजट निराश करने वाला
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:33 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बजट को बसपा सुप्रीमो मायावती ने निराशाजनक बताया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यह बजट केंद्र के बजट की तरह ही निराशाजनक है. यूपी विधानसभा में पेश बीजेपी सरकार के बजट में प्रदेश से बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई खास उपाय नहीं किया गया है. केंद्र की तरह ही इस बजट में भी जनता को वादे और हसीन सपने ही दिखाने का प्रयास किया गया है.

पढ़ेंः यूपी बजट 2021-22: एक क्लिक में पढ़ें बजट की बड़ी बातें

'23 करोड़ लोग विकास की बाट जोह रहे'

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग 23 करोड़ लोग विकास की बाट जोह रहे है. दावा किया कि केंद्र और यूपी में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद वादे के अनुसार संतोषजनक विकास नहीं हो रहा है. खासकर गरीब, कमजोर वर्ग और किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर भी यूपी के इस बजट में कोई खास प्रावधान नही किया गया है. यह निराशाजनक है.

योगी सरकार ने किया ये दावा

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपना पांचवां और आखिरी बजट पेश किया। इस बजट में 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख का प्रावधान प्रदेश के विकास के लिए किया गया है. योगी सरकार ने इस बजट को समग्र और सर्वांगीण विकास करने वाला बजट बताया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बजट को बसपा सुप्रीमो मायावती ने निराशाजनक बताया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यह बजट केंद्र के बजट की तरह ही निराशाजनक है. यूपी विधानसभा में पेश बीजेपी सरकार के बजट में प्रदेश से बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई खास उपाय नहीं किया गया है. केंद्र की तरह ही इस बजट में भी जनता को वादे और हसीन सपने ही दिखाने का प्रयास किया गया है.

पढ़ेंः यूपी बजट 2021-22: एक क्लिक में पढ़ें बजट की बड़ी बातें

'23 करोड़ लोग विकास की बाट जोह रहे'

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग 23 करोड़ लोग विकास की बाट जोह रहे है. दावा किया कि केंद्र और यूपी में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद वादे के अनुसार संतोषजनक विकास नहीं हो रहा है. खासकर गरीब, कमजोर वर्ग और किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर भी यूपी के इस बजट में कोई खास प्रावधान नही किया गया है. यह निराशाजनक है.

योगी सरकार ने किया ये दावा

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपना पांचवां और आखिरी बजट पेश किया। इस बजट में 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख का प्रावधान प्रदेश के विकास के लिए किया गया है. योगी सरकार ने इस बजट को समग्र और सर्वांगीण विकास करने वाला बजट बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.