ETV Bharat / state

पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो सकती है हल्की बारिश, जानिए अन्य जिलों का हाल

यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के चलते मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 2:05 PM IST

लखनऊ : प्रदेशवासियों को अभी मानसून के लिए तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिन तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज गर्म हवाएं चलती रहेंगी. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पूरा उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में भी तेजी से वृद्धि हुई है. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है, जिससे रात में भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. कुछ जिलों में तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. बाहर निकलते समय पूरे शरीर को सूती कपड़े से ढककर तथा समय-समय पर तरल पदार्थ लेने सलाह दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 17 जून से मानसून सक्रिय होने की संभावना है.

बारिश की चेतावनी
बारिश की चेतावनी

प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. दिन के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलती रहीं. हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहेगा. दिन में तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इन जिलों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी
इन जिलों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान तिरालिस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव
पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव

वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव
पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव
हल्की बारिश की चेतावनी
हल्की बारिश की चेतावनी
तापमान में वृद्धि
तापमान में वृद्धि







मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आगामी तीन दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव चलती रहेगी, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 17 जून से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसूनी बारिश हो सकती है.'

यह भी पढ़ें

लखनऊ : प्रदेशवासियों को अभी मानसून के लिए तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिन तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज गर्म हवाएं चलती रहेंगी. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पूरा उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में भी तेजी से वृद्धि हुई है. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है, जिससे रात में भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. कुछ जिलों में तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. बाहर निकलते समय पूरे शरीर को सूती कपड़े से ढककर तथा समय-समय पर तरल पदार्थ लेने सलाह दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 17 जून से मानसून सक्रिय होने की संभावना है.

बारिश की चेतावनी
बारिश की चेतावनी

प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. दिन के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलती रहीं. हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहेगा. दिन में तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इन जिलों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी
इन जिलों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान तिरालिस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव
पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव

वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव
पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव
हल्की बारिश की चेतावनी
हल्की बारिश की चेतावनी
तापमान में वृद्धि
तापमान में वृद्धि







मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आगामी तीन दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव चलती रहेगी, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 17 जून से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसूनी बारिश हो सकती है.'

यह भी पढ़ें
Last Updated : Jun 15, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.