लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतावनी जारी की गई है. आने वाले चार-पांच दिनों तक बहुत ही हल्की बूंदाबांदी व छिटपुट बारिश जारी रहेगी. बादल छाए रहने व छिटपुट बारिश होने के बावजूद तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. बारिश व बादल छाए रहने से सर्दी का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.
मंगलवार शाम 5:00 बजे तक बरेली में 6 मिलीमीटर, बिजनौर में 4 मिलीमीटर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद डिवीजन में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह आसमान साफ रहे तेज धूप खिली दोपहर होते-होते बादलों की आवाजाही जारी रही. शाम को ठंडी हवा चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी कुछ इलाकों में शुरू हुई. वहीं, बुधवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ में बादल छाए हुए हैं और छिटपुट बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बहुत ही हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
ओले गिरने की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग फर्रुखाबाद, कासगंज, एटा, आगरा, बरेली, शाहजहांपुर के आसपास के इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश में आने वाले चार-पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. हल्के बादल छाए रहने के साथ ही कुछ इलाकों में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.