ETV Bharat / state

बलिदान बैज मामलाः लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन बोले- यह धोनी का निजी फैसला, सेना की छवि पर नहीं लगेगा कोई धब्बा

author img

By

Published : Jun 8, 2019, 10:56 AM IST

चेरिश मैथसन ने कहा ICC मामले में कोई भी फैसला ले सकता है.

लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन

देहरादूनः क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिह धोनी विवादों में आ गए हैं. धोनी के बलिदान गलव्स पहनने के मामले में दक्षिण-पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कि यह फैसला उनका निजी है, इस मामले से सेना का कोई लेना-देना नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन शनिवार को देहरादून में आयोजित IMA के पासिंग आउट परेड में सलामी लेने पहुंचे थे.

पढे़ं- IMA POP: देश की आन, बान और शान की 'शान' बढ़ाएंगे 382 युवा जांबाज

इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने धोनी के गलव्स को लेकर चल रहे विवाद के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन से इस मामले में सवाल किया. चेरिश मैथसन ने कहा कि गलव्स पहनने का फैसला धोनी का अपना फैसला है, इस मामले से सेना को कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय सेना की छवि को कोई धब्बा नहीं लगेगा. ICC मामले में कोई भी फैसला ले सकता है.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी द्वारा पैरा कमांडो का बलिदान बैज अपने ग्लव्स पर इस्तेमाल करने के मामले में ICC ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अब धोनी ने उस ग्लव्स को पहनने से मना कर दिया है.

एमएस धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह ग्लव्स पहनकर उतरे थे. आईसीसी ने इसे आपत्तिजनक माना था. उसने कहा था कि धोनी को इस निशान वाले ग्लव्स नहीं पहनने चाहिए. इस पर भारतीय खेलजगत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीसीसीआई ने इसके बाद आईसीसी से अपील की थी कि धोनी को उसी ग्लव्स के साथ कीपिंग करने की अनुमति दी जाए, जो वह पहनना चाहते हैं.

देहरादूनः क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिह धोनी विवादों में आ गए हैं. धोनी के बलिदान गलव्स पहनने के मामले में दक्षिण-पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कि यह फैसला उनका निजी है, इस मामले से सेना का कोई लेना-देना नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन शनिवार को देहरादून में आयोजित IMA के पासिंग आउट परेड में सलामी लेने पहुंचे थे.

पढे़ं- IMA POP: देश की आन, बान और शान की 'शान' बढ़ाएंगे 382 युवा जांबाज

इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने धोनी के गलव्स को लेकर चल रहे विवाद के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन से इस मामले में सवाल किया. चेरिश मैथसन ने कहा कि गलव्स पहनने का फैसला धोनी का अपना फैसला है, इस मामले से सेना को कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय सेना की छवि को कोई धब्बा नहीं लगेगा. ICC मामले में कोई भी फैसला ले सकता है.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी द्वारा पैरा कमांडो का बलिदान बैज अपने ग्लव्स पर इस्तेमाल करने के मामले में ICC ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अब धोनी ने उस ग्लव्स को पहनने से मना कर दिया है.

एमएस धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह ग्लव्स पहनकर उतरे थे. आईसीसी ने इसे आपत्तिजनक माना था. उसने कहा था कि धोनी को इस निशान वाले ग्लव्स नहीं पहनने चाहिए. इस पर भारतीय खेलजगत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीसीसीआई ने इसके बाद आईसीसी से अपील की थी कि धोनी को उसी ग्लव्स के साथ कीपिंग करने की अनुमति दी जाए, जो वह पहनना चाहते हैं.

Intro:Body:

बलिदान बैज मामलाः लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन बोले- यह धोनी का निजी फैसला, सेना की छवि पर नहीं लगेगा कोई धब्बा

देहरादूनः क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिह धोनी विवादों में आ गए हैं. धोनी के बलिदान गलव्स पहनने के मामले में दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कि यह फैसला उनका निजी है, इस मामले से सेना का कोई लेना-देना नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन शनिवार को देहरादून में आयोजित IMA के पासिंग आउट परेड में सलामी लेने पहुंचे थे. 

इस दौरान Etv भारत संवाददाता ने धोनी के गलव्स को लेकर चल रहे विवाद के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन से इस मामले में सवाल किया. चेरिश मैथसन ने कहा कि गलव्स पहनने का फैसला धोनी का अपना फैसला है, इस मामले से सेना को कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय सेना की छवि को कोई धब्बा नहीं लगेगा. ICC मामले में कोई भी फैसला ले सकता है.  



 बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी द्वारा पैरा कमांडो का बलिदान बैज अपने ग्लव्स पर इस्तेमाल करने के मामले में ICC ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अब धोनी ने उस ग्लव्स को पहनने से मना कर दिया है.  



एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह ग्लव्स पहनकर उतरे थे. आईसीसी ने इसे आपत्तिजनक माना था. उसने कहा था कि धोनी को इस निशान वाले ग्लव्स नहीं पहनने चाहिए. इस पर भारतीय खेलजगत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीसीसीआई ने इसके बाद आईसीसी से अपील की थी कि धोनी को उसी ग्लव्स के साथ कीपिंग करने की अनुमति दी जाए, जो वे पहनना चाहते हैं. 





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.