लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लोग लेखपाल भर्ती परीक्षा के तहत जारी 8085 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त 1596 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका पर फैसला आने के बाद इन अभ्यर्थियों को मौका दिया है.
आयोग इन सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच के लिए इन्हें 14 से 16 दिसंबर तक पिकप भवन स्थित कार्यालय पर रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया है. इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http:/upsssc.gov.in पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है.
तीन दिनों तक मिलेगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने का मौका
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लेखपाल भर्ती के लिए 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर कुल 27455 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के मिलान की सूचना 2 मई को जारी की गई थी.
इसके बाद एससी-एसटी अभ्यार्थियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक और महिला श्रेणी के अनुपूरक 842 अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1596 अभ्यर्थियों को भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का मौका दिया गया है.
सचिव ने बताया कि आरक्षित वर्ग के 77, अनुसूचित जाति के 75, अनुसूचित जनजाति के 65 और अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए 77.77 अंकों का कट ऑफ तय किया गया है. वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 67.75, महिला अभ्यर्थियों के लिए 76.25 और सैनिक व भूतपूर्व सैनिकों के लिए 65 अंक का कट ऑफ जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः सामूहिक आत्महत्या : बनारस की धर्मशाला में पति-पत्नी ने दो बेटों संग कर ली खुदकुशी, कर्ज तले दबा था पूरा परिवार