ETV Bharat / state

Legends League cricket 2022, भीलवाड़ा किंग्स से आज होगी मणिपाल टाइगर्स की टक्कर

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भीलवाड़ा किंग्स का सामना मणिपाल टाइगरर्स (bhilwara kings vs manipal tigers) से होगा. मणिपाल टाइगर्स की कमान हरभजन सिंह और भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी इरफान पठान को दी गई है.

Etv Bharat
मैच की प्रैक्टिस करते खिलाड़ी
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 3:53 PM IST

लखनऊ: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (legends league cricket 2022) का काफिला लखनऊ पहुंच चुका है. यहां इकाना स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 18 से 21 सितंबर के बीच तीन रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स (Bhilwara kings vs Manipal tigers ) की भिड़ंत के साथ होगी.

बता दें कि रविवार (18 सितंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मैच खेला जाना है. मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप की मालिकाना हक वाली मणिपाल टाइगर्स की कमान जहां भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह के हाथों में है. वहीं, भीलवाड़ा समूह की टीम भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी इरफान पठान कर रहे हैं. 19 सितंबर को गुजरात जाएंट्स का सामना मणिपाल टाइगर्स से होगा और फिर तीसरे और अंतिम मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी इंडिया कैपिटल्स के धुरंधरों से भिंड़ेंगे.

गौरतलब है कि इंडिया महाराजाज और वर्ल्ड जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्स पूरी तरह भरा हुआ था और साथ ही डिज्नी + हॉटस्टार पर लाखों लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया. यहां खेलने वाले क्रिकेटरों को आशा है कि लखनऊ में उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा. इरफान पठान ने कहा कि लखनऊ आकर हमें अच्छा लगा. मैं यहां होने वाले मैच और नए स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्सुक हूं. यह हमारा लीग में पहला मैच होगा और हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं. मुझे यकीन है कि लखनऊ के फैंस एक रोमांचक मैच का गवाह बनेंगे.

यह भी पढ़ें: Legends League Cricket: लखनऊ में पहुंचे मणिपाल टाइगर, भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी

हरभजन जहां अपने दिग्गज साथियों ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मास्करेनहास, लांस क्लूजनर, मोहम्मद कैफ, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन के दम पर इरफान पठान की टीम को चुनौती देते नजर आएंगे. वहीं, इरफान अपने विस्फोटक बल्लेबाज भाई यूसुफ पठान, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, फिदेल एडवर्ड्स, नमन ओझा और मोंटी पनेसर की बदौलत ताल ठोकते नजर आएंगे.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन-2 चार टीमों का फ्रैंचाइजी मॉडल है. कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाएंगे. एलएलसी में सिर्फ महिला मैच अधिकारियों की भागीदार सुनिश्चित की गई है. वहीं, डिज्नी स्टार इसका आधिकारिक प्रसारक है. लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है.

मणिपाल टाइगर्स

मालिक: मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप

टीम : हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन.

भीलवाड़ा किंग्स

मालिक: भीलवाड़ा समूह

टीम: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर.

यह भी पढ़ें: LLC Special Match 2022: इंडियन महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया

लखनऊ: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (legends league cricket 2022) का काफिला लखनऊ पहुंच चुका है. यहां इकाना स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 18 से 21 सितंबर के बीच तीन रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स (Bhilwara kings vs Manipal tigers ) की भिड़ंत के साथ होगी.

बता दें कि रविवार (18 सितंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मैच खेला जाना है. मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप की मालिकाना हक वाली मणिपाल टाइगर्स की कमान जहां भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह के हाथों में है. वहीं, भीलवाड़ा समूह की टीम भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी इरफान पठान कर रहे हैं. 19 सितंबर को गुजरात जाएंट्स का सामना मणिपाल टाइगर्स से होगा और फिर तीसरे और अंतिम मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी इंडिया कैपिटल्स के धुरंधरों से भिंड़ेंगे.

गौरतलब है कि इंडिया महाराजाज और वर्ल्ड जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्स पूरी तरह भरा हुआ था और साथ ही डिज्नी + हॉटस्टार पर लाखों लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया. यहां खेलने वाले क्रिकेटरों को आशा है कि लखनऊ में उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा. इरफान पठान ने कहा कि लखनऊ आकर हमें अच्छा लगा. मैं यहां होने वाले मैच और नए स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्सुक हूं. यह हमारा लीग में पहला मैच होगा और हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं. मुझे यकीन है कि लखनऊ के फैंस एक रोमांचक मैच का गवाह बनेंगे.

यह भी पढ़ें: Legends League Cricket: लखनऊ में पहुंचे मणिपाल टाइगर, भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी

हरभजन जहां अपने दिग्गज साथियों ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मास्करेनहास, लांस क्लूजनर, मोहम्मद कैफ, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन के दम पर इरफान पठान की टीम को चुनौती देते नजर आएंगे. वहीं, इरफान अपने विस्फोटक बल्लेबाज भाई यूसुफ पठान, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, फिदेल एडवर्ड्स, नमन ओझा और मोंटी पनेसर की बदौलत ताल ठोकते नजर आएंगे.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन-2 चार टीमों का फ्रैंचाइजी मॉडल है. कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाएंगे. एलएलसी में सिर्फ महिला मैच अधिकारियों की भागीदार सुनिश्चित की गई है. वहीं, डिज्नी स्टार इसका आधिकारिक प्रसारक है. लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है.

मणिपाल टाइगर्स

मालिक: मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप

टीम : हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन.

भीलवाड़ा किंग्स

मालिक: भीलवाड़ा समूह

टीम: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर.

यह भी पढ़ें: LLC Special Match 2022: इंडियन महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया

Last Updated : Sep 18, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.