ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिंदूवादी नेताओं ने सीएम योगी की कार्यशैली पर उठाए सवाल

राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर संघ और हिंदूवादी नेता सीएम योगी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ नेताओं ने तो सोशल मीडिया पर सीएम योगी से इस्तीफा देने तक की मांग भी कर डाली.

सीएम योगी की कार्यशैली पर उठाए सवाल.
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 11:11 PM IST

लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही के आरोप तो लग ही रहे हैं. वहीं कुछ संघ और हिंदूवादी नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

पुलिस अफसरों के बयानों पर रोष

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद जिस प्रकार से पुलिस अधिकारियों की तरफ से गलत तरीके से बयानबाजी की और सीएम योगी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दबी जुबान में सीएम योगी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

सीएम योगी की कार्यशैली पर उठाए सवाल.

सीएम से की इस्तीफे की मांग
कुछ नेताओं ने तो सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम योगी के शासन में हिंदूवादी नेता की हत्या पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग भी कर डाली.

इसे भी पढ़ें- CM योगी बोले, कोई भी आरोपी नहीं बख्शा जाएगा

सीएम की छवि हो रही है धूमिल
वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्याय ने बताया कि पहले सीएम योगी एक धर्मस्थल के संत और महंत होते थे. इसके बाद जब वह सांसद बने तो उनका धर्मशास्त्र संविधान बन गया. उनकी जो कट्टर छवि थी निश्चित तौर पर वह धूमिल होती हुई दिखाई दे रही है.

सीएम योगी ने जिस संविधान की शपथ ली है और उसी संविधान के अनुसार काम कर रहे. किसी भी मुख्यमंत्री को संविधान के आधार पर ही चलना चाहिए. जहां तक कमलेश तिवारी मर्डर केस की बात है, उसमें जरूर पुलिस की लापरवाही रही है. पुलिस द्वारा गंभीरता से जो काम किए जाने चाहिए थे, वह गंभीरता नहीं दिखाई गई यह एक अलग पहलू है.

योगी हैं सफल मुख्यमंत्री
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की छवि सफल मुख्यमंत्री की है. हम उत्तर प्रदेश में बेहतर काम कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 11 उपचुनाव हुए हैं. हम वह सभी उपचुनाव जीत रहे हैं. अयोध्या में भी भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम होने वाला है.

प्रदेश विकास के पथ पर है अग्रसर
वो आगे कहते हैं कि किसी छवि को कट्टर और लिबरल कहना एक परसेप्शन है. समाज में लोगों के बीच एक मिथ है. पब्लिक में यह चलता रहता है. ये मीडिया के दिए हुए शब्द हैं. योगी आदित्यनाथ जिस प्रकार के थे वह उसी प्रकार के हैं और आगे भी रहेंगे. उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही के आरोप तो लग ही रहे हैं. वहीं कुछ संघ और हिंदूवादी नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

पुलिस अफसरों के बयानों पर रोष

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद जिस प्रकार से पुलिस अधिकारियों की तरफ से गलत तरीके से बयानबाजी की और सीएम योगी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दबी जुबान में सीएम योगी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

सीएम योगी की कार्यशैली पर उठाए सवाल.

सीएम से की इस्तीफे की मांग
कुछ नेताओं ने तो सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम योगी के शासन में हिंदूवादी नेता की हत्या पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग भी कर डाली.

इसे भी पढ़ें- CM योगी बोले, कोई भी आरोपी नहीं बख्शा जाएगा

सीएम की छवि हो रही है धूमिल
वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्याय ने बताया कि पहले सीएम योगी एक धर्मस्थल के संत और महंत होते थे. इसके बाद जब वह सांसद बने तो उनका धर्मशास्त्र संविधान बन गया. उनकी जो कट्टर छवि थी निश्चित तौर पर वह धूमिल होती हुई दिखाई दे रही है.

सीएम योगी ने जिस संविधान की शपथ ली है और उसी संविधान के अनुसार काम कर रहे. किसी भी मुख्यमंत्री को संविधान के आधार पर ही चलना चाहिए. जहां तक कमलेश तिवारी मर्डर केस की बात है, उसमें जरूर पुलिस की लापरवाही रही है. पुलिस द्वारा गंभीरता से जो काम किए जाने चाहिए थे, वह गंभीरता नहीं दिखाई गई यह एक अलग पहलू है.

योगी हैं सफल मुख्यमंत्री
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की छवि सफल मुख्यमंत्री की है. हम उत्तर प्रदेश में बेहतर काम कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 11 उपचुनाव हुए हैं. हम वह सभी उपचुनाव जीत रहे हैं. अयोध्या में भी भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम होने वाला है.

प्रदेश विकास के पथ पर है अग्रसर
वो आगे कहते हैं कि किसी छवि को कट्टर और लिबरल कहना एक परसेप्शन है. समाज में लोगों के बीच एक मिथ है. पब्लिक में यह चलता रहता है. ये मीडिया के दिए हुए शब्द हैं. योगी आदित्यनाथ जिस प्रकार के थे वह उसी प्रकार के हैं और आगे भी रहेंगे. उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

Intro:एंकर
लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी मर्डर केस को लेकर जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही न करने को लेकर एक छोटी सी चूक हुई उसने हिंदुत्व के फायर ब्रांड चमकदार चेहरे योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हिंदुत्व के चमकदार चेहरे पर इस घटनाक्रम ने एक तरह से ग्रहण लगाने का काम किया।



Body:वीओ
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन के अफसरों की तरफ से गलत तरीके से बयान बाजी की गई और उनके खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर कार्यवाही नहीं की गई उसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दबी जुबान कार्यवाही की मांग की तमाम सारे ऐसे नेता भी रहे जो पुलिस प्रशासन के अफसरों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखते रहे बीजेपी के तमाम ऐसे भी चेहरे रहे जिन्होंने सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के हिंदूवादी चेहरे और उनके राज में किसी हिंदूवादी नेता की हत्या होने उसके बावजूद अफसरों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा की मांग भी कर डाली।

बाईट
विजय उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार
एक योगी आदित्यनाथ को दो हिस्सों में देखिए सांसद थे एक धर्मस्थल के संत और महंत होते थे इसके बाद जब वह सांसद बने तो उनका धर्मशास्त्र संविधान बन गया उनकी जो कट्टर छवि थी निश्चित तौर पर वह धूमिल होती हुई दिखाई दे रही है इसलिए कि उन्होंने जिस संविधान की शपथ ली है और उसी संविधान के अनुसार काम कर रहे किसी भी मुख्यमंत्री को संविधान के आधार पर ही चलना चाहिए जहां तक कमलेश तिवारी मर्डर केस की बात है उसमें जरूर पुलिस की मिस्टेक हुई है पुलिस द्वारा गंभीरता से जो काम किए जाने चाहिए थी वह गंभीरता नहीं दिखाई गई यह एक अलग पहलू है।

हीरो वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
योगी आदित्यनाथ की छवि एक सफल मुख्यमंत्री की है हम उत्तर प्रदेश में बेहतर काम कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 11 उपचुनाव हुए हैं हम वह सभी उप चुनाव जीत रहे हैं अयोध्या में भी भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम होने वाला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी आदित्यनाथ की छांव की कई बार चर्चा की है यह कहना किसी छवि को कट्टर और लिबरल कहना एक परसेप्शन है समाज में लोगों के बीच एक मिथ है पब्लिक में यह चलता रहता है मीडिया के दिए हुए शब्द है योगी आदित्यनाथ जिस प्रकार के थे वह उसी प्रकार के हैं और आगे भी रहेंगे उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और योगी आदित्यनाथ की छवि भी ठीक उसी प्रकार है।



Conclusion:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी विश्व हिंदू परिषद सहित तमाम संगठनों के लोगों ने भी आपसी बातचीत में योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस घटनाक्रम को लेकर जिस प्रकार से शिथिलता दिखाई गई उसको लेकर भी तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं लोग यह कह रहे हैं कि जब हिंदूवादी मुख्यमंत्री के राज में हिंदूवादी नेता की हत्या हो जा रही है उसके बावजूद पुलिस प्रशासन के अफसरों पर कार्यवाही की जानी है और उसे निश्चित रूप से योगी आदित्यनाथ के चमकदार चेहरे पर ग्रहण जरूर लगा है यही नहीं सोशल मीडिया में भी कमलेश तिवारी मर्डर केस के बाद जिस प्रकार से लोगों में गुस्सा दिखा वह भी योगी आदित्यनाथ की छवि को लेकर तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं तमाम तरह के लोग यह भी कह रहे हैं कि यह बहुत दिनों बाद इस प्रकार की घटना हुई है इसके बाद सरकार कार्यवाही करने में एक तरह से विफल हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.