ETV Bharat / state

Accident In Lucknow : अलग-अलग सड़क हादसों में एलडीए कर्मी समेत तीन की मौत - Lucknow latest news

राजधानी लखनऊ में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एलडीए कर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. दो मामलो में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

etv bharat
हादसा
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 7:27 AM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ में शनिवार को हुए तीन सड़क हादसों में लूलू मॉल के पास डिवाइडर से टकराकर एलडीए कर्मी की मौत हो गई. वहीं, निजी कंपनी में कार्य करने के बाद हर वापस आ रहे युवक को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. तीसरी घटना में कार से शहर घूमने निकले एक युवक की कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. उसकी इलाज के दैरान मौत हो गई.

डिवाइडर से टकराई बाइक
लुलु मॉल के सामने सड़क पर बने डिवाइडर से बाइक सवार एलडीए कर्मी मुकेश कुमार (35 वर्ष) टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मूलत: सुलतानपुर के अमेठी निवासी मुकेश कुमार एलडीए में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे. वह पत्नी नीलू और तीन बच्चों के साथ तेलीबाग में रह रहे थे. भाई प्रदीप के मुताबिक, शनिवार शाम को ऑफिस से घर लौटते वक्त उनकी बाइक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई. घरवालों का कहना है कि जिम्मेदारों की लापारवाही की वजह से जान गई है.

डंपर की टक्कर से मौत
पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर के गढ़ी चिनौटी के रहने वाले सुरेंद्र रावत शनिवार शाम निजी कंपनी में कार्य समाप्त करने के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी आउटर रिंग रोड के पास गहरु में पीएनसी कंपनी के डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. आनन-फानन में एंबुलेंस व पुलिस के द्वारा CHC सरोजनीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनहे मृत घोषित कर दिया. पत्नी राजमुमारी की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.

इलाज के दौरान मौत
वही तीसरी मामला भी सरोजनीनगर एलडीए कॉलोनी कहलूर रोड का है, जहां विकास कुमार बीते शनिवार यानी 14 जनवरी की रात अपने भांजे शुभांकर कटारिया व अपने चचेरे भाई अपने घर से अपनी कार फॉक्स वेगन पोलो यूपी 80 डीएल 0052 सभी के साथ घूमने के लिए एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान आरटीओ ऑफिस टीपी नगर के पास अज्ञात ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

जब विकास द्वारा ट्रक को रोकने की कोशिश की गई, तो ट्रक चालक ने विकास के पैर पर ट्रक चढ़ाते हुए भाग निकला. घटना की सूचना होते कि पुलिस ने विकास को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान विकास की शनिवार शाम को मौत हो गई. पत्नी ज्योति राजपूत की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

लखनऊः राजधानी लखनऊ में शनिवार को हुए तीन सड़क हादसों में लूलू मॉल के पास डिवाइडर से टकराकर एलडीए कर्मी की मौत हो गई. वहीं, निजी कंपनी में कार्य करने के बाद हर वापस आ रहे युवक को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. तीसरी घटना में कार से शहर घूमने निकले एक युवक की कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. उसकी इलाज के दैरान मौत हो गई.

डिवाइडर से टकराई बाइक
लुलु मॉल के सामने सड़क पर बने डिवाइडर से बाइक सवार एलडीए कर्मी मुकेश कुमार (35 वर्ष) टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मूलत: सुलतानपुर के अमेठी निवासी मुकेश कुमार एलडीए में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे. वह पत्नी नीलू और तीन बच्चों के साथ तेलीबाग में रह रहे थे. भाई प्रदीप के मुताबिक, शनिवार शाम को ऑफिस से घर लौटते वक्त उनकी बाइक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई. घरवालों का कहना है कि जिम्मेदारों की लापारवाही की वजह से जान गई है.

डंपर की टक्कर से मौत
पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर के गढ़ी चिनौटी के रहने वाले सुरेंद्र रावत शनिवार शाम निजी कंपनी में कार्य समाप्त करने के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी आउटर रिंग रोड के पास गहरु में पीएनसी कंपनी के डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. आनन-फानन में एंबुलेंस व पुलिस के द्वारा CHC सरोजनीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनहे मृत घोषित कर दिया. पत्नी राजमुमारी की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.

इलाज के दौरान मौत
वही तीसरी मामला भी सरोजनीनगर एलडीए कॉलोनी कहलूर रोड का है, जहां विकास कुमार बीते शनिवार यानी 14 जनवरी की रात अपने भांजे शुभांकर कटारिया व अपने चचेरे भाई अपने घर से अपनी कार फॉक्स वेगन पोलो यूपी 80 डीएल 0052 सभी के साथ घूमने के लिए एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान आरटीओ ऑफिस टीपी नगर के पास अज्ञात ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

जब विकास द्वारा ट्रक को रोकने की कोशिश की गई, तो ट्रक चालक ने विकास के पैर पर ट्रक चढ़ाते हुए भाग निकला. घटना की सूचना होते कि पुलिस ने विकास को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान विकास की शनिवार शाम को मौत हो गई. पत्नी ज्योति राजपूत की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.