ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के 1500 केस दो महीने में निपटाएगा एलडीए, लगेंगी दो अतिरिक्त कोर्ट - लालबाग कार्यालय

बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि अवैध निर्माण को लेकर वर्ष 2018 से अब तक कुल 4624 केस दर्ज किये गये हैं. जिनमें से 3061 केस चल रहे हैं. इनमें भी लगभग 1500 केस ऐसे हैं जो एक वर्ष से भी अधिक पुराने हैं.

विकास प्राधिकरण में समीक्षा बैठक
विकास प्राधिकरण में समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:11 PM IST

लखनऊ : विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के लंबित मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए अब दो अतिरिक्त कोर्ट लगेंगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बाबत आदेश जारी किये हैं. इसी के साथ उन्होंने विहित प्राधिकारियों को एक वर्ष से अधिक पुराने लगभग 1500 मुकदमों को दो महीने के अंदर निस्तारित करने का लक्ष्य दिया है. बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने सीलिंग व ध्वस्तीकरण आदेशों के अनुपालन की रिपोर्ट तलब करते हुए अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं.

बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि अवैध निर्माण को लेकर वर्ष 2018 से अब तक कुल 4624 केस दर्ज किये गये हैं. जिनमें से 3061 केस चल रहे हैं. इनमें भी लगभग 1500 केस ऐसे हैं जो एक वर्ष से भी अधिक पुराने हैं. उपाध्यक्ष द्वारा मुकदमों के निस्तारण में इतनी देरी होने पर नाराजगी जताई गई. इस पर अधिकारियों द्वारा उन्हें यह अवगत कराया गया कि मुकदमों की सुनवाई के लिए प्राधिकरण के लालबाग स्थित कार्यालय में दो ही कोर्ट हैं, जहां विहित प्राधिकारियों द्वारा निर्धारित दिनों पर ही सुनवाई की जाती है. इस पर उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने वहां दो अतिरिक्त कोर्ट बनाने के त्वरित आदेश जारी किये. उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा को निर्देशित किया कि लालबाग स्थित कार्यालय के ऊपर के हाॅल में एक सप्ताह के अंदर दोनों कोर्ट तैयार कर लिये जाएं, ताकि मुकदमों की सुनवाई शीघ्र गति से हो सके. उपाध्यक्ष ने जोन-1 में लंबित मुकदमों की संख्या सबसे ज्यादा होने पर इस जोन की कोर्ट प्रत्येक दिन लगाये जाने के निर्देश दिये. इसके अलावा अन्य सभी जोन की कोर्ट सप्ताह में तीन दिन लगाई जाएगी.

सीलिंग व ध्वस्तीकरण आदेशों का हो अनुपालन : समीक्षा बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 से अब तक सीलिंग के 750 आदेश जारी किये गए हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने पूछा कि इनमें से कितने मामलों में आदेशों का अनुपालन हुआ है और उसमें भी कितने प्रकरण एक महीने से अधिक पुराने हैं. उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूची बनाकर मय स्थल की फोटो और वीडियो के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. बैठक में यह भी संज्ञान में आया कि ध्वस्तीकरण के लगभग 1300 आदेश हुए हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने अपील में गये प्रकरणों को छोड़कर अन्य सभी मामलों की स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. इस क्रम में अधिकारियों को यह बताना होगा कि ध्वस्तीकरण के कितने आदेशों पर क्रियान्वयन हुआ है.
ये भी पढ़ें : नगर निगम से जुड़ी कोई भी हो परेशानी तो इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

अवैध कब्जों के खिलाफ तेज करें अभियान : उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि प्राधिकरण की भूमि पर हर प्रकार के अवैध कब्जे व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर तेजी से कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण करते हुए फुटपाथ व सड़क पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है, ऐसे प्रकरणों में अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत सभी जोनल अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ : विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के लंबित मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए अब दो अतिरिक्त कोर्ट लगेंगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बाबत आदेश जारी किये हैं. इसी के साथ उन्होंने विहित प्राधिकारियों को एक वर्ष से अधिक पुराने लगभग 1500 मुकदमों को दो महीने के अंदर निस्तारित करने का लक्ष्य दिया है. बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने सीलिंग व ध्वस्तीकरण आदेशों के अनुपालन की रिपोर्ट तलब करते हुए अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं.

बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि अवैध निर्माण को लेकर वर्ष 2018 से अब तक कुल 4624 केस दर्ज किये गये हैं. जिनमें से 3061 केस चल रहे हैं. इनमें भी लगभग 1500 केस ऐसे हैं जो एक वर्ष से भी अधिक पुराने हैं. उपाध्यक्ष द्वारा मुकदमों के निस्तारण में इतनी देरी होने पर नाराजगी जताई गई. इस पर अधिकारियों द्वारा उन्हें यह अवगत कराया गया कि मुकदमों की सुनवाई के लिए प्राधिकरण के लालबाग स्थित कार्यालय में दो ही कोर्ट हैं, जहां विहित प्राधिकारियों द्वारा निर्धारित दिनों पर ही सुनवाई की जाती है. इस पर उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने वहां दो अतिरिक्त कोर्ट बनाने के त्वरित आदेश जारी किये. उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा को निर्देशित किया कि लालबाग स्थित कार्यालय के ऊपर के हाॅल में एक सप्ताह के अंदर दोनों कोर्ट तैयार कर लिये जाएं, ताकि मुकदमों की सुनवाई शीघ्र गति से हो सके. उपाध्यक्ष ने जोन-1 में लंबित मुकदमों की संख्या सबसे ज्यादा होने पर इस जोन की कोर्ट प्रत्येक दिन लगाये जाने के निर्देश दिये. इसके अलावा अन्य सभी जोन की कोर्ट सप्ताह में तीन दिन लगाई जाएगी.

सीलिंग व ध्वस्तीकरण आदेशों का हो अनुपालन : समीक्षा बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 से अब तक सीलिंग के 750 आदेश जारी किये गए हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने पूछा कि इनमें से कितने मामलों में आदेशों का अनुपालन हुआ है और उसमें भी कितने प्रकरण एक महीने से अधिक पुराने हैं. उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूची बनाकर मय स्थल की फोटो और वीडियो के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. बैठक में यह भी संज्ञान में आया कि ध्वस्तीकरण के लगभग 1300 आदेश हुए हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने अपील में गये प्रकरणों को छोड़कर अन्य सभी मामलों की स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. इस क्रम में अधिकारियों को यह बताना होगा कि ध्वस्तीकरण के कितने आदेशों पर क्रियान्वयन हुआ है.
ये भी पढ़ें : नगर निगम से जुड़ी कोई भी हो परेशानी तो इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

अवैध कब्जों के खिलाफ तेज करें अभियान : उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि प्राधिकरण की भूमि पर हर प्रकार के अवैध कब्जे व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर तेजी से कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण करते हुए फुटपाथ व सड़क पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है, ऐसे प्रकरणों में अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत सभी जोनल अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.