ETV Bharat / state

अस्पताल में भर्ती मरीज की कर रहे देखभाल तो इस नंबर पर करें फोन, फ्री में भोजन कराएगा LDA - आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कोविड मरीजों व उनके तीमारदारों के भोजन का विशेष प्रबंध किया है. एलडीए की तरफ से इन्हें दोपहर व रात्रि का भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण ने नंबर (7081101777) भी जारी किया है.

तीमारदारों को भोजन कराएगा एलडीए.
तीमारदारों को भोजन कराएगा एलडीए.
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:06 AM IST

लखनऊ: एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने सोमवार को अस्पतालों में कोविड मरीजों व तीमारदारों के लिए दोपहर व रात्रि भोजन के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की. यह किचन गोमती नगर विस्तार स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्रारंभ हुआ है. सोमवार को जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष एलडीए अभिषेक प्रकाश ने इस किचन का निरीक्षण किया.

फोन नंंबर जारी
राजधानी के अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में शहर के बाहर से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को खाने-पीने से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की ओर से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. यहां से तीमारदारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : राजधानी के विकास के लिए 800 करोड़ खर्च करेगा LDA

एलडीए उपाध्यक्ष ने परखी भोजन की गुणवत्ता
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अभिषेक प्रकाश ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी. उन्होंने कहा कि अब कम्युनिटी किचन के माध्यम से कोविड मरीजों के परिजनों को दोपहार व रात्रि का भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. विशेष कर दूरस्थ गावों व अन्य शहरों से लखनऊ में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है. इतना ही नहीं, तीमारदारों की सुविधा के लिए फोन नंबर (7081101777) भी जारी किया गया है, जहां फोन कर तत्काल भोजन मंगाया जा सकेगा. यह सेवा 24 घंंटे जारी रहेगी.

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को कम्युनिटी किचन को लगातार हाइजीन बनाए रखने एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ ही फल एवं पेयजल भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

प्राधिकरण में शुरू हुआ टीकाकरण
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर सोमवार को विकास प्राधिकरण बारादरी में टीकाकरण की शुरुआत हुई. यहां प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार जो लोग 18 साल की उम्र पार कर चुके हैं, वे टीकाकरण करा सकते हैं.

लखनऊ: एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने सोमवार को अस्पतालों में कोविड मरीजों व तीमारदारों के लिए दोपहर व रात्रि भोजन के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की. यह किचन गोमती नगर विस्तार स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्रारंभ हुआ है. सोमवार को जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष एलडीए अभिषेक प्रकाश ने इस किचन का निरीक्षण किया.

फोन नंंबर जारी
राजधानी के अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में शहर के बाहर से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को खाने-पीने से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की ओर से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. यहां से तीमारदारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : राजधानी के विकास के लिए 800 करोड़ खर्च करेगा LDA

एलडीए उपाध्यक्ष ने परखी भोजन की गुणवत्ता
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अभिषेक प्रकाश ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी. उन्होंने कहा कि अब कम्युनिटी किचन के माध्यम से कोविड मरीजों के परिजनों को दोपहार व रात्रि का भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. विशेष कर दूरस्थ गावों व अन्य शहरों से लखनऊ में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है. इतना ही नहीं, तीमारदारों की सुविधा के लिए फोन नंबर (7081101777) भी जारी किया गया है, जहां फोन कर तत्काल भोजन मंगाया जा सकेगा. यह सेवा 24 घंंटे जारी रहेगी.

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को कम्युनिटी किचन को लगातार हाइजीन बनाए रखने एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ ही फल एवं पेयजल भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

प्राधिकरण में शुरू हुआ टीकाकरण
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर सोमवार को विकास प्राधिकरण बारादरी में टीकाकरण की शुरुआत हुई. यहां प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार जो लोग 18 साल की उम्र पार कर चुके हैं, वे टीकाकरण करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.