ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए LDA करेगा लोगों की समस्याओं की सुनवाई - डीएम लखनऊ

लखनऊ विकास प्राधिकरण लोगों की समस्याओं का निराकरण कंप्यूटर कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेगा. इसके लिए एक समय निश्चित किया गया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 3:29 AM IST

लखनऊ: अगर आपको लखनऊ विकास प्राधिकरण से कोई शिकायत है अथवा कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो प्राधिकरण ने आपकी समस्याएं सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की है. कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस लौटे उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को चार्ज ग्रहण किया. सबसे पहले उन्होंने प्राधिकरण में अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आदेश दिए कि आवंटियों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित की जाएं.

इस तरह होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
जारी आदेश के अनुसार 28 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे के मध्य प्राधिकरण भवन के गेट नंबर दो पर स्थापित कंप्यूटर कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसामान्य की सुनवाई के लिए प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष कोरोना संक्रमित होने के कारण कुछ दिनों से अवकाश पर थे, ठीक होकर काम पर लौटने के बाद उन्होंने मंगलवार को पहली बैठक ली.

सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का काम प्राथमिकता पर कराया जाए
लविप्रा उपाध्यक्ष ने पहले उन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी कोरोना संक्रमण में जानें जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य प्राथमिकता पर नियमित रूप से कराया जाए. इसके साथ ही प्राधिकरण की लिस्ट में जो महत्वपूर्ण कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता पर कराया जाए. साथ ही जनसामान्य के कार्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने बैठक के दौरान अफसरों को शिकायतों का वर्चुअल सुनवाई के माध्यम से निराकरण कराने के लिए निर्देश दिए हैं. लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बैठक में कहा कि ऑफिसर, अभियंता और कर्मी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. कर्मचारी अपनी सुरक्षा का ध्यान और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन करें.

गोमती नगर विस्तार में फॉगिंग न होने का आरोप
लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने आरोप लगाया है कि एलडीए की परियोजनाओं में सैनिटाइजेशन रोस्टर बनाकर एक क्षेत्र में सप्ताह में एक बार कराया जा रहा है. गोमती नगर विस्तार में इस पूरे कोरोना काल में किसी भी दिन फॉगिंग नहीं कराई गई. महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि एक तरफ सरकार लगातार सैनिटाइजेशन और फॉगिंग को लेकर निर्देश जारी कर रही है, वहीं एलडीए के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं.

लखनऊ: अगर आपको लखनऊ विकास प्राधिकरण से कोई शिकायत है अथवा कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो प्राधिकरण ने आपकी समस्याएं सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की है. कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस लौटे उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को चार्ज ग्रहण किया. सबसे पहले उन्होंने प्राधिकरण में अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आदेश दिए कि आवंटियों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित की जाएं.

इस तरह होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
जारी आदेश के अनुसार 28 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे के मध्य प्राधिकरण भवन के गेट नंबर दो पर स्थापित कंप्यूटर कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसामान्य की सुनवाई के लिए प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष कोरोना संक्रमित होने के कारण कुछ दिनों से अवकाश पर थे, ठीक होकर काम पर लौटने के बाद उन्होंने मंगलवार को पहली बैठक ली.

सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का काम प्राथमिकता पर कराया जाए
लविप्रा उपाध्यक्ष ने पहले उन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी कोरोना संक्रमण में जानें जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य प्राथमिकता पर नियमित रूप से कराया जाए. इसके साथ ही प्राधिकरण की लिस्ट में जो महत्वपूर्ण कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता पर कराया जाए. साथ ही जनसामान्य के कार्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने बैठक के दौरान अफसरों को शिकायतों का वर्चुअल सुनवाई के माध्यम से निराकरण कराने के लिए निर्देश दिए हैं. लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बैठक में कहा कि ऑफिसर, अभियंता और कर्मी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. कर्मचारी अपनी सुरक्षा का ध्यान और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन करें.

गोमती नगर विस्तार में फॉगिंग न होने का आरोप
लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने आरोप लगाया है कि एलडीए की परियोजनाओं में सैनिटाइजेशन रोस्टर बनाकर एक क्षेत्र में सप्ताह में एक बार कराया जा रहा है. गोमती नगर विस्तार में इस पूरे कोरोना काल में किसी भी दिन फॉगिंग नहीं कराई गई. महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि एक तरफ सरकार लगातार सैनिटाइजेशन और फॉगिंग को लेकर निर्देश जारी कर रही है, वहीं एलडीए के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.