ETV Bharat / state

यूपी के सबसे बड़े सभागार को संवारेगा एलडीए, हैप्पीनेस और फ्रैंगरेंस पार्क में होगा यह काम

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम को संवारने का काम के साथ ही हैप्पीनेस और फ्रैंगरेंस पार्क कार्यों को शीघ्र ही अंजाम दिया जाएगा. इस बाबत लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सख्य दिशा निर्देश दिए हैं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 11:53 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम को संवारने का काम शुरू करेगा. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक करके इस सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम में सफाई, रंगाई-पुताई, स्टेज, पैनलिंग, फ्लोरिंग, ब्रिक वर्क, लाइटिंग व साउंड सिस्टम समेत मरम्मत आदि के जो भी कार्य होने हैं. उनके आगणन का पुनः परीक्षण करा लिया जाए. इसमें जो कार्य अति महत्वपूर्ण हैं. उन्हें प्रथम फेज में पूर्ण कराते हुए ऑडिटोरियम का संचालन शुरू करा दिया जाए. जिससे लोग इस ऑडिटोरियम का लाभ उठा सकें. इसके साथ ही हैप्पीनेस पार्क और फ्रेगरेंस पार्क के काम में हो रही देरी को लेकर उपाध्यक्ष नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना भी लगाया है.

सभागार.
सभागार.


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्मार्ट सिटी, शासकीय परियोजनाओं व अवस्थापना निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की है. इसमें हैप्पीनेस पार्क के कार्य में लापरवाही सामने आई. इस बाबत शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. फ्रैंगरेंस पार्क के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क की थीम के आधार पर यहां विभिन्न प्रजातियों के खुशबूदार पौधे लगाए जाएं तथा पौधों के चयन के लिए एनबीआरआई के अधिकारियों के साथ बातचीत की जाए. यूपी दर्शन पार्क की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क के फ्रंट फसाड, स्टोर रूम, वाॅटर बाॅडी, कियास्क एवं बेंच आदि के कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करा लिया जाए.


इसके अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन लगाने वाली फर्म द्वारा निर्धारित थीम पर स्क्रिप्ट न दिए जाने पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. राष्ट्र प्रेरणा स्थल, झीलों की सफाई एवं हेरिटेज जोन में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की गई. जिसमें उन्होंने समय-सीमा निर्धारित करते हुए अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, मनोज सागर, केके बंसला, अजीत कुमार व पीआईयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर समेत अन्य सम्बंधित अभियंता व ठेकेदार उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद-मेरठ रैपिड मेट्रो के बाद अब यूपी के कई अन्य शहरों के बीच चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

Master Plan of Lucknow : सैटेलाइट से होगी अवैध कब्जों की निगरानी, फर्जी तरीके से मानचित्र पास कराना होगा असंभव

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम को संवारने का काम शुरू करेगा. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक करके इस सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम में सफाई, रंगाई-पुताई, स्टेज, पैनलिंग, फ्लोरिंग, ब्रिक वर्क, लाइटिंग व साउंड सिस्टम समेत मरम्मत आदि के जो भी कार्य होने हैं. उनके आगणन का पुनः परीक्षण करा लिया जाए. इसमें जो कार्य अति महत्वपूर्ण हैं. उन्हें प्रथम फेज में पूर्ण कराते हुए ऑडिटोरियम का संचालन शुरू करा दिया जाए. जिससे लोग इस ऑडिटोरियम का लाभ उठा सकें. इसके साथ ही हैप्पीनेस पार्क और फ्रेगरेंस पार्क के काम में हो रही देरी को लेकर उपाध्यक्ष नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना भी लगाया है.

सभागार.
सभागार.


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्मार्ट सिटी, शासकीय परियोजनाओं व अवस्थापना निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की है. इसमें हैप्पीनेस पार्क के कार्य में लापरवाही सामने आई. इस बाबत शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. फ्रैंगरेंस पार्क के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क की थीम के आधार पर यहां विभिन्न प्रजातियों के खुशबूदार पौधे लगाए जाएं तथा पौधों के चयन के लिए एनबीआरआई के अधिकारियों के साथ बातचीत की जाए. यूपी दर्शन पार्क की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क के फ्रंट फसाड, स्टोर रूम, वाॅटर बाॅडी, कियास्क एवं बेंच आदि के कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करा लिया जाए.


इसके अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन लगाने वाली फर्म द्वारा निर्धारित थीम पर स्क्रिप्ट न दिए जाने पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. राष्ट्र प्रेरणा स्थल, झीलों की सफाई एवं हेरिटेज जोन में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की गई. जिसमें उन्होंने समय-सीमा निर्धारित करते हुए अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, मनोज सागर, केके बंसला, अजीत कुमार व पीआईयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर समेत अन्य सम्बंधित अभियंता व ठेकेदार उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद-मेरठ रैपिड मेट्रो के बाद अब यूपी के कई अन्य शहरों के बीच चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

Master Plan of Lucknow : सैटेलाइट से होगी अवैध कब्जों की निगरानी, फर्जी तरीके से मानचित्र पास कराना होगा असंभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.