ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने झीलों की हालत देखकर ये कहा... - लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को दोनों झीलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:18 PM IST

लखनऊ: ऐशबाग के मालवीय नगर में स्थित जमुना झील व मोतीझील की सफाई व सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू किया जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को दोनों झीलों का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं. उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम जमुना झील का निरीक्षण किया गया. उन्होंने निर्देश दिए कि झील में उगी जलकुंभी व झाड़ियों को मशीनें लगाकर हटवाया जाए तथा माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से झील के पानी की सफाई करायी जाए. उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह दोनों कार्य पूरी प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द शुरू करवाएं.

इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्यूबवेल की री-बोरिंग व मरम्मत तथा लाइटों को ठीक कराके संचालित कराने के निर्देश दिए. उपाध्यक्ष ने झील से सटे पार्क के सम्बंध में निर्देशित किया कि यहां पाथ-वे बनाकर टिकटिंग की व्यवस्था की जाए. साथ ही पार्क के खाली हिस्से में सामुदायिक केन्द्र बनाया जाए, जिससे कि राजस्व आय होगी और पार्क के अनुरक्षण में होने वाला खर्च निकल सकेगा. उन्होंने सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करके उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. इसी तरह उन्होंने मोतीझील की भी सफाई कराकर सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए.

अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश: निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उपाध्यक्ष से अवैध कब्जे के सम्बंध में शिकायत की गई. लोगों ने बताया कि कुछ भू-माफिया झील में कूड़ा व मलबा पाटकर कब्जा कर रहे हैं. इस पर उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने नजूल अधिकारी को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नियमानुसार स्थल का परीक्षण कराकर अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए. इसी तरह उन्होंने ऐशबाग हाइट्स के पीछे मोतीझील को जाने वाले रास्ते पर भी अवैध कब्जों को हटाकर रास्ता खाली कराने के निर्देश दिये. इस मौके पर प्राधिकरण के नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, सहायक अभियंता केपी गुप्ता एवं अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.


यह भी पढे़ं: लखनऊ में डकैती की योजना बनाने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

लखनऊ: ऐशबाग के मालवीय नगर में स्थित जमुना झील व मोतीझील की सफाई व सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू किया जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को दोनों झीलों का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं. उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम जमुना झील का निरीक्षण किया गया. उन्होंने निर्देश दिए कि झील में उगी जलकुंभी व झाड़ियों को मशीनें लगाकर हटवाया जाए तथा माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से झील के पानी की सफाई करायी जाए. उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह दोनों कार्य पूरी प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द शुरू करवाएं.

इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्यूबवेल की री-बोरिंग व मरम्मत तथा लाइटों को ठीक कराके संचालित कराने के निर्देश दिए. उपाध्यक्ष ने झील से सटे पार्क के सम्बंध में निर्देशित किया कि यहां पाथ-वे बनाकर टिकटिंग की व्यवस्था की जाए. साथ ही पार्क के खाली हिस्से में सामुदायिक केन्द्र बनाया जाए, जिससे कि राजस्व आय होगी और पार्क के अनुरक्षण में होने वाला खर्च निकल सकेगा. उन्होंने सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करके उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. इसी तरह उन्होंने मोतीझील की भी सफाई कराकर सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए.

अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश: निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उपाध्यक्ष से अवैध कब्जे के सम्बंध में शिकायत की गई. लोगों ने बताया कि कुछ भू-माफिया झील में कूड़ा व मलबा पाटकर कब्जा कर रहे हैं. इस पर उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने नजूल अधिकारी को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नियमानुसार स्थल का परीक्षण कराकर अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए. इसी तरह उन्होंने ऐशबाग हाइट्स के पीछे मोतीझील को जाने वाले रास्ते पर भी अवैध कब्जों को हटाकर रास्ता खाली कराने के निर्देश दिये. इस मौके पर प्राधिकरण के नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, सहायक अभियंता केपी गुप्ता एवं अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.


यह भी पढे़ं: लखनऊ में डकैती की योजना बनाने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.