लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पार्कों व स्मारकों में लोग अब सैर-सपाटे के साथ फन जोन और हाॅट एयर बैलून राइड का भी लुत्फ उठा सकेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने पर्यटकों के मनोरंजन के लिए इस तरह के नए प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला लिया है. बुधवार को प्राधिकरण भवन में हुई स्मारक समिति की बैठक में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. इस योजना से न सिर्फ स्मारकों और पार्कों में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होगा, बल्कि स्मारक समिति का राजस्व भी बढ़ेगा.
बैठक के दौरान एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपठी ने स्मारक समिति की आय और व्यय का ब्यौरा लिया. साथ ही स्मारक समिति को होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की. बैठक के दौरान अक्षय त्रिपाठी ने जन सुविधा और रेवेन्यू माॅड्यूल को मजबूत करने के लिए लिए भी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ईको गार्डेन की एनिमल गैलेरी में आकर्षक लाइटें लगवाई जाएं, जिससे कि वहां का नजारा और अधिक लुभावना बने.
इसके अलावा ईको गार्डन में फन-जोन तैयार कराया जाए और हाॅट एयर बैलून राइड की सुविधा दी जाए. ताकि पर्यटक इन सुविधाओं का निर्धारित शुल्क देकर लुत्फ उठा सकें. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कांशीराम जी स्मारक स्थल के डोम में पानी के लीकेज की समस्या है. इसके अलावा कुछ अन्य स्मारकों में भी गेट व पत्थरों के मरम्मत की आवश्यकता है. इसके लिए उपाध्यक्ष ने अच्छे बिल्डिंग आर्किटेक्चर कंस्ल्टेन्ट से इन जगहों का निरीक्षण कराकर कार्य योजना तैयार कराने के निर्देश दिए.
सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा, कि सभी स्मारकों में साफ-सफाई और मरम्मत के कार्यों को जल्द दुरूस्त करा लें. यहां घूमने आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. उपाध्यक्ष ने प्रबन्धकों को निर्देश दिए कि सभी स्मारकों और पार्कों में एडवरटाइजमेंट प्वाइंट चिन्हित किए जाए। चिन्हीकरण किए जाने के पश्चात् एडवरटाइजिंग एजेन्सी के माध्यम से इन स्थानों पर यूनीपोल तथा होर्डिंग्स लगाकर आय बढ़ाने का कार्य किया जाए.
इसमें यह विशेष ध्यान रखा जाए, कि स्मारक और पार्कों की खूबसूरती में किसी भी प्रकार का कोई फर्क न पडे़. इसके अलावा बैठक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की समीक्षा की गई. जिसमें प्रबंधक ने परिवर्तन स्थल की कई समस्याएं गिनाईं. प्रबंधक ने बताया कि वहां पीने के पानी और टॉयलेट की समस्या है. इस विषय पर उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा, कि जिन पार्कों/स्मारकों में ऐसी दिक्कत है.
उन्हें चिन्हिंत करके पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए आर.ओ. मशीन तथा पोर्टेबल टॉयलेट लगाए जाएं. एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सभी प्रबंधकों से जल्द प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही जिन स्मारकों एवं पार्कों में गोल्फ कार्ट उपलब्ध हैं. उन्हें पर्यटकों की सुविधा के लिए किराए पर दिए जाने के निर्देश जारी किए. इससे बुजुर्गाें, गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी.