लखनऊ: एलडीए के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत सिर्फ कागजों पर और बदहाल सड़कों के मामले की जांच के लिए वीसी ने सचिव से कराने के आदेश दिए हैं. पिछले कई दिनों से सड़कों की मरम्मत को लेकर लखनऊ जन कल्याण महासमिति ने वीसी से शिकायत की थी, जिसके बाद कागजों में होने वाली सड़कों का संज्ञान लिया और इसकी जांच के आदेश दिए हैं. बदहाल सड़कों की जांच के आदेश होते ही एलडीए के ठेकेदारों और अनियमितता करने में माहिर अभियंताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं.
सड़कों की मरम्मत में हुई लापरवाही
दरअसल, पिछले कुछ समय से राजधानी लखनऊ की आवासीय कालोनियों के अलावा मुख्य मार्गों की सड़कों के मरम्मत का काम लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से कराया जाता रहा है. एलडीए के कमीशनबाज ठेकेदार और इनको संरक्षण देने वाले एलडीए के अभियंताओं के गठजोड़ की वजह से सड़कों के मरम्मत का काम जमीन पर होने के बजाय कागजों पर होता रहा. जब इसको लेकर लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अलावा तमाम अन्य आला अधिकारियों ने इसकी शिकायत प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से प्रकाशित की. तब जाकर इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-एलडीए की कमर्शियल संपत्तियों का होगा निस्तारण, वीसी ने बुलाई बैठक
ठेकेदारों और अभियंताओं में हड़कंप
राजधानी लखनऊ की गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, आशियाना इंदिरा नगर, सहित कई इलाकों की सड़कें पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. कई कई बार मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का बजट आवंटित होता है. और सिर्फ हल्की-फुल्की सड़क की मरम्मत हो जाती है और लगातार सड़कें बदहाल होती चली जा रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इसकी जांच सचिव पवन गंगवार को दी तो एलडीए के ठेकेदारों और अभियंताओं में हड़कंप मच गया है. सही से जांच होने पर बदहाल सड़कों की स्थिति सबके सामने आएगी और ठेकेदारों अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी.