लखनऊ: बिना नक्शे के बने निर्माणों पर लगातार दूसरे दिन भी एलडीए का बुलडोजर चला. अभियान के दूसरे दिन अवैध रूप से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियां व सरकारी जमीनों पर कब्जे हटाने की कारवाई की गई. लालबाग में ड्रैगन माल को दूसरे दिन भी तोड़ा गया. एलडीए के मुताबिक इस मॉल को पूर्ण रूप से ध्वस्त करने में कई दिन लगेंगे.
एलडीए के कार्यवाहक उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
जिलाधिकारी व प्राधिकरण के कार्यवाहक उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर पहली बार बड़े स्तर पर संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया गया है. मंगलवार को चिनहट क्षेत्र के देवा रोड पर जियालाल की ओर से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को अधिशासी अभियंता केके बंसला के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने गिरा दिया. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी और विरोध शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस बल मौजूद होने कुछ ही देर में विरोध शांत हो गया. ओम प्रकाश दुबे की ऋषि वशिष्ट सहकारी आवास समिति ने सरस्वतीपुरम में 2,500 वर्ग फुट पर भूतल एवं प्रथम तल का गेस्ट हाउस बना लिया था. इसका नक्शा पास नहीं कराया गया था.
इसे भी तोड़ा गया
गोसाईगंज जेल रोड पर विकसित नई टाउनशिप भी तोड़ी गई. अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह ने गोमती नगर विस्तार के वनस्थली अपार्टमेंट में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया. काकोरी में रफीक की ओर से लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से साईं सिटी कॉलोनी विकसित की जा रही थी. यहां रो हाउस मकान बनाए गए थे. इसे भी ध्वस्त कर दिया गया.
व्यापरियों ने विरोध में प्रदर्शन किया
सीतापुर रोड पर भिटौली में सरकारी जमीन से कब्जा खाली कराने पर जनहित उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के के अवस्थी समेत अन्य व्यापरियों ने मौके पर अभियान के विरोध में प्रदर्शन किया. उन्होंने एलडीए को चेतावनी दी कि समय न दिए जाने पर व्यापारी आंदोलन करेंगे
आज त्रिवेणी अलमीरा का शोरूम, गोमती लॉन टूटेगा
बुधवार को भी अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलेगा. दो बड़े निर्माण गिराए जाएंगे. हसनगंज थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर शिया डिग्री कॉलेज के सामने शेर मोहम्मद की ओर से अवैध रूप से बनाए गए गोमती लॉन, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हरदोई रोड पर बालागंज चौराहे पर त्रिवेणी अलमीरा का शोरूम बना लिया गया है. अकील अहमद के इस निर्माण को गिराया जाएगा. इसके अलावा कुर्सी रोड पर उमर रजा, दुर्गेश सिंह की ओर से बिना स्वीकृत ग्राम दसौली में हाइड्स इंफ्रा नाम से विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ कारवाई की जाएगी.