लखनऊः नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बकाया जमा न करने वाले भवनों को सील भी किया जा रहा है.
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जोन 8 में जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में गुरुवार को अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत विद्यावती प्रथम वार्ड के स्वागत गेस्ट हाउस पर 4 लाख 32 हजार, 935 रुपये बकाया होने पर उसे सील कर दिया गया है. इसके साथ ही कई भवनों से बकाया भी वसूला गया.
जोन 7 में भी चला अभियान
नगर निगम द्वारा जोन 7 के जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में भी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत इंदिरा प्रदर्शनी सेक्टर मार्केट में संचालित दुकानों से बकाया वसूला गया. इसके साथ ही 8 दुकानों को सील किया गया. इस अभियान के अंतर्गत पांच व्यवसायिक भवनों से 7 लाख 50 हजार का शुल्क मौके पर जमा भी कराया गया.
5 प्रतिशत छूट का भी मिला लाभ
नगर निगम ने 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बकाया शुल्क जमा करने वाले लोगों को 5 प्रतिशत की छूट भी दे रखी थी. नगर निगम द्वारा दी गई छूट का भी लाभ बड़ी संख्या में राजधानी लखनऊ की जनता ने उठाया.
लाइसेंस शुल्क की भी हुई वसूली
नगर निगम ने अभियान चलाकर शराब और अन्य मदों से लाइसेंस शुल्क की वसूली की. इस अभियान के अंतर्गत देसी शराब की तीन दुकान, एक रेस्टोरेंट और दो होटलों से कुल मिलाकर 1 लाख 6 हजार 500 रुपये की वसूली की.