ETV Bharat / state

एलडीए ने की कार्रवाई, वाहिद बिरयानी रेस्टोरेंट समेत छह अवैध निर्माण सील - बड़े स्तर पर अभियान

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजधानी में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रवर्तन जोन एक व जोन दो की टीम ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 9:03 AM IST

लखनऊ : एलडीए लखनऊ में सोमवार को मशहूर प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया. आवासीय परिसरों में अवैध निर्माण करके बनाए गए इन प्रतिष्ठानों के अलावा एक पेट्रोल पंप को भी सील बंद कर दिया गया. इसके अतिरिक्त दो जगह पर अवैध प्लाटिंग के निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है.


एलडीए के प्रवर्तन जोन-1 एवं प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सोमवार को बड़े स्तर पर अभियान चलाया. प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि 'जितेन्द्र यादव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-सराय करोरा में खसरा संख्या-160 एवं 423 पर लगभग चार बीघा जमीन पर अवैध रूप से सड़क, कार्यालय, भवन आदि का निर्माण कराते हुए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसी तरह मनोज यादव, प्रमोद यादव, पवन यादव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर ग्राम-कुरियानी में लगभग साढ़े चार बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी.'

अवैध निर्माण सील
अवैध निर्माण सील

जोनल अधिकारी ने बताया कि 'इसके अतिरिक्त प्रवीन कुमार व सोनी साहू द्वारा गोमती नगर विस्तार के भूखंड संख्या-4/सी-1130 पर लगभग 376.59 वर्गमीटर क्षेत्रफल में आवासीय उपयोग का स्वीकृत मानचित्र के विपरीत फ्रंट व साइड सेटबैक को घेरते हुए बेसमेंट के निर्माण के लिए रिटेनिंग वाॅल तथा काॅलम आदि का निर्माण कराया जा रहा था. वीपी सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर के विनीतखंड में भूखंड संख्या-1/208 पर लगभग 540 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित आवासीय भवन में ओयो होटल एवं सामने एफएसबी में वाहिद बिरयानी रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था. अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद दायर करते हुए सीलिंग के आदेश जारी किये गये थे. आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने कार्यवाही करते हुए दोनों स्थलों को सील कर दिया.'

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि 'रमन बंसल पत्नी अजय बंसल व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में रायबरेली रोड पर मौजा-पुरसैनी में लगभग 11750 वर्गमीटर के भूखंड पर पेट्रोल पंप का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अतिरिक्त प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा न्यू जेल रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर आरसीसी काॅलम का निर्माण कराते हुए स्लैब ढालने का कार्य किया जा रहा था. इसी तरह संजीव सिंह, इन्दर सिंह व अन्य द्वारा उतरेठिया चौराहा अंडरपास के पास शहीद पथ की सर्विस रोड पर ट्रेंड माॅल के बगल में लगभग 1400 वर्गफिट के भूखंड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा मान सिंह, मंजीत सिंह व पारस एसोसिएट द्वारा अहिमामऊ के खसरा संख्या-1108 पर लगभग चार बीघा जमीन पर टीनशेड डालकर सीमेन्ट गो-डाउन व आरएमसी प्लांट का संचालन किया जा रहा था. स्थलों को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह व उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से सभी स्थलों को सील कर दिया गया.'

यह भी पढ़ें : राजधानी के रिवर फ्रंट में लगेगा मिलेट्स मेला, मिलेंगी लजीज़ डिश

लखनऊ : एलडीए लखनऊ में सोमवार को मशहूर प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया. आवासीय परिसरों में अवैध निर्माण करके बनाए गए इन प्रतिष्ठानों के अलावा एक पेट्रोल पंप को भी सील बंद कर दिया गया. इसके अतिरिक्त दो जगह पर अवैध प्लाटिंग के निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है.


एलडीए के प्रवर्तन जोन-1 एवं प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सोमवार को बड़े स्तर पर अभियान चलाया. प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि 'जितेन्द्र यादव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-सराय करोरा में खसरा संख्या-160 एवं 423 पर लगभग चार बीघा जमीन पर अवैध रूप से सड़क, कार्यालय, भवन आदि का निर्माण कराते हुए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसी तरह मनोज यादव, प्रमोद यादव, पवन यादव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर ग्राम-कुरियानी में लगभग साढ़े चार बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी.'

अवैध निर्माण सील
अवैध निर्माण सील

जोनल अधिकारी ने बताया कि 'इसके अतिरिक्त प्रवीन कुमार व सोनी साहू द्वारा गोमती नगर विस्तार के भूखंड संख्या-4/सी-1130 पर लगभग 376.59 वर्गमीटर क्षेत्रफल में आवासीय उपयोग का स्वीकृत मानचित्र के विपरीत फ्रंट व साइड सेटबैक को घेरते हुए बेसमेंट के निर्माण के लिए रिटेनिंग वाॅल तथा काॅलम आदि का निर्माण कराया जा रहा था. वीपी सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर के विनीतखंड में भूखंड संख्या-1/208 पर लगभग 540 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित आवासीय भवन में ओयो होटल एवं सामने एफएसबी में वाहिद बिरयानी रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था. अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद दायर करते हुए सीलिंग के आदेश जारी किये गये थे. आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने कार्यवाही करते हुए दोनों स्थलों को सील कर दिया.'

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि 'रमन बंसल पत्नी अजय बंसल व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में रायबरेली रोड पर मौजा-पुरसैनी में लगभग 11750 वर्गमीटर के भूखंड पर पेट्रोल पंप का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अतिरिक्त प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा न्यू जेल रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर आरसीसी काॅलम का निर्माण कराते हुए स्लैब ढालने का कार्य किया जा रहा था. इसी तरह संजीव सिंह, इन्दर सिंह व अन्य द्वारा उतरेठिया चौराहा अंडरपास के पास शहीद पथ की सर्विस रोड पर ट्रेंड माॅल के बगल में लगभग 1400 वर्गफिट के भूखंड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा मान सिंह, मंजीत सिंह व पारस एसोसिएट द्वारा अहिमामऊ के खसरा संख्या-1108 पर लगभग चार बीघा जमीन पर टीनशेड डालकर सीमेन्ट गो-डाउन व आरएमसी प्लांट का संचालन किया जा रहा था. स्थलों को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह व उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से सभी स्थलों को सील कर दिया गया.'

यह भी पढ़ें : राजधानी के रिवर फ्रंट में लगेगा मिलेट्स मेला, मिलेंगी लजीज़ डिश

Last Updated : Mar 21, 2023, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.