ETV Bharat / state

LDA Sealed Marriage Lawn : सहालग के सीजन में मैरिज लॉन एलडीए ने किया सील, कई समारोहों के आयोजन पर संकट - अमेरिकी विदेश सेवा

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को बालागंज चौराहा, हरदोई रोड के मैरिज लॉन (LDA Sealed Marriage Lawn) पर कार्रवाई की. निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मैरिज लॉन पर सील लगा दी. एलडीए की इस कार्रवाई से यहां होने वाले कई वैवाहिक समारोहों के आयोजन पर संकट आ गया है.

म
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 11:52 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-7 में अजरा और शकील के बालागंज चौराहा, हरदोई रोड पर अवैध मैरिज लॉन सोमवार को सील कर दिया. यह सीलिंग तब की गई है, जब इस मैरिज लॉन में शादियां जारी हैं. जानकारी के अनुसार सहालग का सीजन होने से इस मैरिज लाॅन में काफी पहले से कई बुकिंग की गई हैं. सौभाग्य की बात यह है कि यहां पर सोमवार को कोई भी वैवाहिक समारोह नहीं था, लेकिन आने वाले दिनों में यहां शादियां होंगी. बहरहाल मैरिज लाॅन सजा हुआ है और गेट पर सील लगा दी गई है.


यूनाइटेड स्टेट के वरिष्ठ अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों को सराहा : अमेरिकी विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जाॅन स्मिथ-सिरीन ने शारदा नगर विस्तार योजना में बने प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने काॅलोनी में रहने वाले परिवारों से बात करके उनका फीडबैक भी लिया. अमेरिकी अधिकारी ने भवनों के निर्माण की खूबियों को देखने व परखने के बाद इसकी जमकर सराहना की. अभियंत्रण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जाॅन स्मिथ-सिरीन नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत हैं. वर्तमान में वह यूएसएआईडी (यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) के इंडो-पैसिफिक के निदेशक हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी और एनर्जी एफिशिएंसी के परिपेक्ष में भवनों का मुआयना किया. उन्होंने काॅलोनी में रहने वाले परिवारों से बात भी की. सहायक अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि इन भवनों को ऊर्जा दक्षता में पांच सितारा रेटिंग व पर्यावरण अनुकूलता में गोल्ड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. साथ ही इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर हुडको द्वारा इनोवेटिव तकनीकी के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त हुआ है.


नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन नहीं किया जाएगा : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमतीनगर में आयोजित किया जा रहे प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस आयोजन करते आ रहे हैं. मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि जी-20, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आदि के दृष्टिगत इस माह में कई इवेंट/कार्यक्रम एक साथ होने के कारण कई शासकीय आयोजन प्रतिदिन किए जाने के मद्देनजर जनवरी के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन नहीं किया जाएगा. अगले माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जाएगा.

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-7 में अजरा और शकील के बालागंज चौराहा, हरदोई रोड पर अवैध मैरिज लॉन सोमवार को सील कर दिया. यह सीलिंग तब की गई है, जब इस मैरिज लॉन में शादियां जारी हैं. जानकारी के अनुसार सहालग का सीजन होने से इस मैरिज लाॅन में काफी पहले से कई बुकिंग की गई हैं. सौभाग्य की बात यह है कि यहां पर सोमवार को कोई भी वैवाहिक समारोह नहीं था, लेकिन आने वाले दिनों में यहां शादियां होंगी. बहरहाल मैरिज लाॅन सजा हुआ है और गेट पर सील लगा दी गई है.


यूनाइटेड स्टेट के वरिष्ठ अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों को सराहा : अमेरिकी विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जाॅन स्मिथ-सिरीन ने शारदा नगर विस्तार योजना में बने प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने काॅलोनी में रहने वाले परिवारों से बात करके उनका फीडबैक भी लिया. अमेरिकी अधिकारी ने भवनों के निर्माण की खूबियों को देखने व परखने के बाद इसकी जमकर सराहना की. अभियंत्रण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जाॅन स्मिथ-सिरीन नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत हैं. वर्तमान में वह यूएसएआईडी (यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) के इंडो-पैसिफिक के निदेशक हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी और एनर्जी एफिशिएंसी के परिपेक्ष में भवनों का मुआयना किया. उन्होंने काॅलोनी में रहने वाले परिवारों से बात भी की. सहायक अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि इन भवनों को ऊर्जा दक्षता में पांच सितारा रेटिंग व पर्यावरण अनुकूलता में गोल्ड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. साथ ही इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर हुडको द्वारा इनोवेटिव तकनीकी के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त हुआ है.


नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन नहीं किया जाएगा : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमतीनगर में आयोजित किया जा रहे प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस आयोजन करते आ रहे हैं. मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि जी-20, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आदि के दृष्टिगत इस माह में कई इवेंट/कार्यक्रम एक साथ होने के कारण कई शासकीय आयोजन प्रतिदिन किए जाने के मद्देनजर जनवरी के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन नहीं किया जाएगा. अगले माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Budget session 2023 : राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं, सरकार की प्राथमिकता में देश के 11 करोड़ छोटे किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.