लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कारवाई किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने सुल्तानपुर रोड स्थित कासिमपुर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण (Illegal colony on Sultanpur Road) किया गया.
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि सर्वेश तिवारी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज थानाक्षेत्र में सुल्तानपुर रोड पर ग्राम-कासिमपुर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए सरजोन सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे.
इस आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी. इस दौरान स्थल पर विकसित सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
बीकेटी में पिछले दिनों दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयी थी: प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि राम चन्दर यादव व अन्य द्वारा बीकेटी के महोना में ग्राम-भैंसामऊ में लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसके अलावा सुंदरलाल व अन्य द्वारा ग्राम-भैंसामऊ में लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था.
प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी. इस दौरान स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व खम्भे आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- चॉकलेट का लालच देकर 8 वर्षीय बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार