ETV Bharat / state

LDA News : सील बिल्डिंग में निर्माण कार्य मिलने पर जोनल अधिकारी को प्रतिकूल प्रवृष्टि, शासन को भेजी गई रिपोर्ट

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) कार्यालय गोमतीनगर में आयोजित नागरिक दिवस में सुनवाई के दौरान कार्य में लापरवाही मिलने पर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने दो जोनल अधिकारियों पर कार्रवाई की है.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 12:01 PM IST

लखनऊ : अवैध निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण काफी सख्त नजर आ रहा है. एक तरफ बड़े पैमाने पर अवैध बिल्डिंग व प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी ओर अवैध निर्माण के प्रति लचर रवैया अपने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो रही है. मंगलवार को एलडीए कार्यालय गोमतीनगर में आयोजित नागरिक सुरक्षा दिवस में मंडलायुक्त के तेवर काफी सख्त रहे. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले दो जोनल अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी है.

नागरिक सुरक्षा दिवस में सुनवाई.
नागरिक सुरक्षा दिवस में सुनवाई.

एलडीए कार्यालय गोमतीनगर में आयोजित नागरिक सुरक्षा दिवस में सुनवाई के दौरान सील की गई अवैध बिल्डिंग में निर्माण की सूचना मिलने पर एलडीए की अध्यक्ष व कमिश्नर रोशन जैकब ने जोन सात के जोनल अधिकारी रविंद्र त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. इसके अलावा प्रवर्तन जोन 6 के सहायक अभियंता लल्लन प्रसाद को भी चार्जशीट करते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है.

जनता को हर हाल में उपलब्ध करानी हैं सुविधाएं : लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर हाल में जन सामान्य को सुविधा उपलब्ध करानी हैं. एलडीए में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की मौजूदगी में कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा कि सभी विभागों में सामंजस्य स्थापित कर लेट हो रहे कार्यों को जल्द से जल्द निपटाया जाए. जिससे आम जनता को सुविधा मिले. कमिश्नर ने कहा कि किसी भी छोटे या बड़े कार्य के लिए आम जनता को विभागों के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालय न आना पड़े और समय रहते समस्याओं का निस्तारण हो जाए.



यह भी पढ़ें : Lamartiniere College : वित्तीय अनियमितता मामले की जांच के लिए मंडलायुक्त ने की संस्तुति, यह है मामला

अवैध मैरिज लॉन ढहाने पहुंची एलडीए टीम पर हमला, जेसीबी की चाबी निकालकर फेंकी

लखनऊ : अवैध निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण काफी सख्त नजर आ रहा है. एक तरफ बड़े पैमाने पर अवैध बिल्डिंग व प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी ओर अवैध निर्माण के प्रति लचर रवैया अपने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो रही है. मंगलवार को एलडीए कार्यालय गोमतीनगर में आयोजित नागरिक सुरक्षा दिवस में मंडलायुक्त के तेवर काफी सख्त रहे. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले दो जोनल अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी है.

नागरिक सुरक्षा दिवस में सुनवाई.
नागरिक सुरक्षा दिवस में सुनवाई.

एलडीए कार्यालय गोमतीनगर में आयोजित नागरिक सुरक्षा दिवस में सुनवाई के दौरान सील की गई अवैध बिल्डिंग में निर्माण की सूचना मिलने पर एलडीए की अध्यक्ष व कमिश्नर रोशन जैकब ने जोन सात के जोनल अधिकारी रविंद्र त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. इसके अलावा प्रवर्तन जोन 6 के सहायक अभियंता लल्लन प्रसाद को भी चार्जशीट करते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है.

जनता को हर हाल में उपलब्ध करानी हैं सुविधाएं : लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर हाल में जन सामान्य को सुविधा उपलब्ध करानी हैं. एलडीए में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की मौजूदगी में कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा कि सभी विभागों में सामंजस्य स्थापित कर लेट हो रहे कार्यों को जल्द से जल्द निपटाया जाए. जिससे आम जनता को सुविधा मिले. कमिश्नर ने कहा कि किसी भी छोटे या बड़े कार्य के लिए आम जनता को विभागों के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालय न आना पड़े और समय रहते समस्याओं का निस्तारण हो जाए.



यह भी पढ़ें : Lamartiniere College : वित्तीय अनियमितता मामले की जांच के लिए मंडलायुक्त ने की संस्तुति, यह है मामला

अवैध मैरिज लॉन ढहाने पहुंची एलडीए टीम पर हमला, जेसीबी की चाबी निकालकर फेंकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.