लखनऊः राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है तो कोई एंबुलेंस के न मिलने पर समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसी स्थिति में लोगों की जान भी जा रही है. इसे देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दो टीमें गठित की हैं, जो लोगों की सहायता करेंगी.
एंबुलेंस संचालन और अस्पतालों में मदद
कोविड कंट्रोल सेंटर की सह प्रभारी ऋतु सुहास ने इसकी पुष्टि की. बताया कि सचिव पवन गंगवार से दूरभाष पर मिले आदेश के तहत कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस का संचालन और अस्पतालों में भर्ती कराने में उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है. अभियंता प्रशासनिक अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में भी मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना के 33,574 नए मरीज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 249 मौतें
इस तरह काम करेगी टीम
टीम-ए और टीम-बी की एक-एक सप्ताह की तैनाती की गई है. दोनों टीमों के अधिकारी एंबुलेंस संचालन के साथ अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए ड्यूटी में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय और सहयोग करेंगे. साथ ही भवन विभाग के अवर अभियंता अतुल शर्मा (मो. 9711305308) इन कार्यों की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संयुक्त सचिव और सह प्रभारी के साथ भी संबद्ध रहेंगे.
कांटैक्ट नंबर जारी
टीम-ए में अधिशासी अभियंता जहरूद्दीन (मो. 9918001571) को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक, सहायक अभियंता राज कुमार (मो. 9918001695) को अपराह्न 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक व सहायक अभियंता अमर कुमार मिश्रा (मो. 9415126581) को रात्रि 11 से सुबह 8 बजे तक जिम्मेदारी दी गई है.
टीम-बी में अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह (मो. 9918001409) को सुबह 8 से अपराह्न 3 बजे तक, सहायक अभियंता संजय जिंदल (मो. 9412201981) को अपराह्न 3 से रात्रि 11 बजे तक तथा सहायक अभियंता नागेंद्र सिंह (मो. 9918001595) को रात्रि 11 बजे से सुबह 8 बजे तक तैनात किया गया है.