लखनऊ: कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए मास्क और सामाजिक दूरी के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें की लखनऊ विकास प्राधिकरण और पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण कि कई टीमें बनाई गई हैं, जिसे सभी थाना क्षेत्रों में जोन वार नियुक्त किया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से ये आदेश दिया गया है कि सभी टीम पुलिस के साथ संयुक्त रूप से इस अभियान में सहयोग करेगी और आम जनता को कोविड प्रोटोकाल के नियमो से अवगत कराएगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की 30 से अधिक संख्या में लगाई टीम ने और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाई की गई. इस कार्यवाई में 375 लोगों का चालान किया गया और 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 38 हजार 700 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया.
एलडीए और पुलिस का संयुक्त अभियान
लखनऊ में बेतहाशा बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर एलडीए की टीम और पुलिस टीम मिल कर लोगों को सचेत और जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. नियम न मानने वालों पर कार्यवाई की जा रही है. इसी के तहत लखनऊ में शनिवार के दिन जोनवार लगाई गई प्राधिकरण की टीमों ने लखनऊ की जनता पर लगभग 38 हजार 700 का अर्थदंड लगाया गया. एलडीए और पुलिस टीम का ये अभियान 9 अप्रैल से शुरू हुआ है और लगातार अब अगले आदेश आने तक रोज यू ही लोगों को जागरूक करने की कवायद की जाएगी.
प्रतिदिन लगाया गया अर्थदंड
9 अप्रैल - 33 हजार 800 रुपये का अर्थ दंड
10 अप्रैल- 39 हजार 600 रुपये का अर्थदंड
12 अप्रैल- 38 हजार 700 रुपये का अर्थदंड