लखनऊः एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने मंगलवार को गोमतीनगर के विभूति खंड में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. इस दौरान भूखंड संख्या -टी सी 17 वी पर अवैध रूप से बनाई गईं झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया. इसके बाद नई बाउंड्री वॉल का निर्माण भी शुरू करा दिया गया. विभूति खंड पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से रह रहे लोगों को प्राधिकरण की जमीन से हटा दिया गया.
उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को आवंटित है भूखंड
लोगों ने अवैध रूप से इस भूखंड पर कई झोपड़ियां बना ली थीं. इसके चलते इस जमीन पर संबंधित विभाग को कब्जा दे पाना संभव नहीं हो पा रहा था. अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया भूखंड लगभग 5,500 वर्ग मीटर का है.कार्रवाई के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण की अभियंत्रण, प्रवर्तन और अर्जन की टीम भी मौजूद रही. लखनऊ में प्राधिकरण के कई भूखंडों पर लोग अवैध रूप से झोपड़ियां बनाकर र रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः लखनऊ नगर निगम ने चलाया बकाएदारों के विरुद्ध अभियान, भवन किए सील
खाली भूखंडों पर अवैध रूप से बना ली हैं झोपड़ियां
लखनऊ में कई भूखंडों पर लोगों ने अवैध रूप से झोपड़ियां बना ली हैं. ये लोग इन झोपड़ियों में रहते हैं और भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा कर लेते हैं. इसमें से कई में बंगलादेशियों की कॉलोनियां भी बस गई हैं. इसके बाद भी प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.