ETV Bharat / state

लखनऊ में गरजा बुलडोजर : अवैध प्लाॅटिंग ध्वस्त, रो-हाउस भवन और व्यावसायिक निर्माण सील - लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ में एलडीए का बुलडोजर लगातार अवैध प्लाॅटिंग और व्यावसायिक कांप्लेक्स पर चल रहा है. एलडीए वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन दस्ते ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लाॅटिंग ध्वस्त कराई, रो-हाउस भवन और व्यावसायिक निर्माण सील किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 9:57 PM IST

लखनऊ में गरजा एलडीए का बुलडोजर. देखें खबर

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की ओर से शहर में अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों के तहत बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. साथ ही प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम में तीन स्थानों पर अवैध रूप से बनाए जा रहे रो-हाउस व दो व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया.

एलडीए द्वारा सील की गई बिल्डिंग.
एलडीए द्वारा सील की गई बिल्डिंग.



प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि अभा इन्फ्राटेक के शुभम दीक्षित द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थाना के अंतर्गत निजामपुर मझिगवां में 3.50 बीघा जमीन में अवैध रूप से प्लाॅटिंग का कार्य कर काॅलोनी विकसित की जा रही थी. एलडीए से ले-आउट पास कराए बिना की जा रही प्लाॅटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे. आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से प्लाॅटिंग का ध्वस्तीकरण कराया गया.

एलडीए द्वारा की गई कार्रवाई.
एलडीए द्वारा की गई कार्रवाई.



व्यावसायिक निर्माण समेत रो-हाउस भवन सील : प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने जानकारी दी कि जेपी जायसवाल व संजीव जायसवाल द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-जे स्थित प्लाॅट 1/627 व प्लाॅट 1/628 पर लगभग 4400 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट व तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था. साथ ही मनीष जैन द्वारा जानकीपुरम विस्तार में प्लाॅट संख्या-3/1258 पर 2152 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट समेत तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे सील किया गया है.



यहां भी हुई कार्रवाई : अमन अग्रवाल द्वारा जानकीपुरम विस्तार के रसूलपुर कायस्थ में शुक्ला चौराहे के पास 6000 वर्गफिट क्षेत्रफल में रो-हाउस का निर्माण कराया जा रहा था. राकेश वर्मा द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर मिर्जापुर पुलिया के आगे शांति रेजीडेंसी में 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल में दो मंजिला भवनों का निर्माण किया जा रहा था. मनोज गुप्ता द्वारा नहर रोड पर जानकीपुरम गार्डेन में नंदनी ट्रेडर्स के पीछे 12 हजार वर्गफिट जमीन पर रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया गया था. जिन्हें आज कोर्ट के निर्देश के बाद सील किया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमतीनगर विस्तार और इकाना स्टेडियम के पीछे अवैध प्लाॅटिंग पर चलाया बुलडोजर

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, रो-हाउस सहित चार अवैध निर्माण किए सील

लखनऊ में गरजा एलडीए का बुलडोजर. देखें खबर

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की ओर से शहर में अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों के तहत बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. साथ ही प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम में तीन स्थानों पर अवैध रूप से बनाए जा रहे रो-हाउस व दो व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया.

एलडीए द्वारा सील की गई बिल्डिंग.
एलडीए द्वारा सील की गई बिल्डिंग.



प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि अभा इन्फ्राटेक के शुभम दीक्षित द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थाना के अंतर्गत निजामपुर मझिगवां में 3.50 बीघा जमीन में अवैध रूप से प्लाॅटिंग का कार्य कर काॅलोनी विकसित की जा रही थी. एलडीए से ले-आउट पास कराए बिना की जा रही प्लाॅटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे. आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से प्लाॅटिंग का ध्वस्तीकरण कराया गया.

एलडीए द्वारा की गई कार्रवाई.
एलडीए द्वारा की गई कार्रवाई.



व्यावसायिक निर्माण समेत रो-हाउस भवन सील : प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने जानकारी दी कि जेपी जायसवाल व संजीव जायसवाल द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-जे स्थित प्लाॅट 1/627 व प्लाॅट 1/628 पर लगभग 4400 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट व तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था. साथ ही मनीष जैन द्वारा जानकीपुरम विस्तार में प्लाॅट संख्या-3/1258 पर 2152 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट समेत तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे सील किया गया है.



यहां भी हुई कार्रवाई : अमन अग्रवाल द्वारा जानकीपुरम विस्तार के रसूलपुर कायस्थ में शुक्ला चौराहे के पास 6000 वर्गफिट क्षेत्रफल में रो-हाउस का निर्माण कराया जा रहा था. राकेश वर्मा द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर मिर्जापुर पुलिया के आगे शांति रेजीडेंसी में 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल में दो मंजिला भवनों का निर्माण किया जा रहा था. मनोज गुप्ता द्वारा नहर रोड पर जानकीपुरम गार्डेन में नंदनी ट्रेडर्स के पीछे 12 हजार वर्गफिट जमीन पर रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया गया था. जिन्हें आज कोर्ट के निर्देश के बाद सील किया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमतीनगर विस्तार और इकाना स्टेडियम के पीछे अवैध प्लाॅटिंग पर चलाया बुलडोजर

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, रो-हाउस सहित चार अवैध निर्माण किए सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.