लखनऊ: बसंत कुंज योजना का लेआउट फाइनल न होने की वजह से भूखंड आवंटन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत नहीं हो सकी. ऐसे में भूखंड लेने का सपना संजोए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को जल्द से जल्द लेआउट फाइनल करने के दिशा-निर्देश दिए हैं, जिससे आगे चलकर भूखंड आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कराया जा सके.
जनवरी के पहले सप्ताह में ही शुरू होना था रजिस्ट्रेशन
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दिसंबर माह में भूखंड एलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी के पहले सप्ताह में होने की बात कही थी. जनवरी का पहला सप्ताह बीत रहा है, लेकिन रजिस्ट्रेशन शुरू होना तो दूर की बात, अभी तक इस योजना का अधिकृत लेआउट भी नहीं बन पाया है.
550 प्लॉट का होना है एलॉटमेंट
इस योजना में 550 भूखंड अलॉटमेंट किए जाने थे और इसी के लिए लेआउट बनाने के निर्देश एलडीए उपाध्यक्ष ने विभाग और मानचित्र सेल को दिए थे, लेकिन अफसरों की हीला हवाली के चलते यह काम अभी अधूरा ही पड़ा है.
जल्द लेआउट बनाने के निर्देश
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश का कहना है कि अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द लेआउट फाइनल कर दिया जाए, ताकि पंजीकरण शुरू कराया जा सके. इसके लिए मानचित्र सेल और बसंत कुंज योजना का काम देख रहे विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
योजनाओं में बचे हुए प्लाट आवंटन में तेजी लाकर एलॉटमेंट देने की तैयारी
दरअसल, एलडीए साल 2021 में चार नई टाउनशिप लाने के साथ ही बसंत कुंज योजना व मोहान रोड योजना में बचे हुए प्लॉटों का पंजीकरण भी खोलने की तैयारी कर रहा है. मोहान रोड योजना में 270 एकड़ की टाउनशिप होगी. वहीं सुलतानपुर रोड पर दो टाउनशिप हैं. पहली 1600 एकड़ की टाउनशिप है, जिसे पहले सहारा समूह की तरफ से लांच किया जा रहा था, लेकिन 2019 में लाइसेंस निरस्त होने के बाद अब लखनऊ प्राधिकरण इसे खुद विकसित करेगा. वहीं इसी रोड पर किसानों से जमीन लेकर लैंड पूलिंग के आधार पर 4000 एकड़ की दूसरी टाउनशिप बसाने की योजना है. इसी तरह प्रबंध नगर योजना के अंतर्गत दो हजार एकड़ में टाउनशिप बसाने की योजना है.