लखनऊः कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में तरह-तरह के खबरे सामने आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोग #stayhome अंतर्गत अपने घरों पर हैं और घर के कामकाज में परिजनों का हाथ बटा रहे हैं. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपने घर के कर्मचारियों की छुट्टी कर दी और खुद रसोई में खाना बनाया.
प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने पत्नी नम्रता पाठक के साथ भिंडी की सब्जी बनाई. उन्होंने पहले प्याज फ्राई किया और फिर भिंडी की सब्जी तैयार की. इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके साथ ही लिखा कि आज उन्होंने खाना बनाने में सहयोग किया और अध्ययन यानी छात्र जीवन के दिनों की यादे ताजा हो गई.
पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर देश के 75 जिलों में लॉकडाउन : स्वास्थ्य मंत्रालय
ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि मंत्री आवास के सभी कर्मचारियों को उन्होंने छुट्टी दे दी है. ज्यादातर काम परिजनों के साथ मिलकर वे खुद कर रहे हैं. कानून मंत्री बृजेश पाठक परिजनों या अन्य करीबी मित्रों से फोन पर संपर्क करके उनका हालचाल भी ले रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से यही अपील कर रहे हैं कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए घर से बाहर बिल्कुल ना निकले और स्टे होम करें. सबका ख्याल रखे. कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस का अनुपालन करें.