ETV Bharat / state

'CLAT' की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को कानून मंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मानित

राजधानी स्थित सीएमएस(CMS) स्कूल के परिसर में आज (CLAT) की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में यूपी सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे.

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सीएमएस के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सीएमएस के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:36 PM IST

लखनऊ: यूपी के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को क्लैट(CLAT) की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सिटी मांटेसरी स्कूल(CMS) के 47 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी सीएमएस(CMS) के इन छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए. प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मंत्री ने बधाई दी.

उन्होंने कहा कि सभी चयनित छात्र-छात्राएं जब पढ़ाई पूरी कर वापस लौटे तो देश और प्रदेश का भी नाम रोशन करें. सीएमएस(CMS) ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी कीर्तिमान कायम किए हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी ने कहा कि पूरे विश्व में एक समान न्याय प्रणाली की आवश्यकता है. समान न्याय प्रणाली का सपना साकार हो सके इसके लिए सीएमएस विश्व के विभिन्न लोकतांत्रिक देशों के मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन कराता रहा है.

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण यह सम्मेंलन वर्चुअल होगा. पिछली बार जब मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित किया था, तो भारत के मुख्य न्यायाधीश इसके मुख्य अतिथि थे. राजधानी के गोमती नगर सीएमएस(CMS) की मुख्य शाखा में आयोजित कार्यक्रम में विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

मंत्री बृजेश पाठक ने सृष्टि हर्ष पांडे, जेष्ठा बरनवाल, आयुषी मिश्रा, अनुष्का गुप्ता, स्मृति इशिता शर्मा, आर्यन मिश्रा, देवेश खेतान, हालिया फातिमा, अविरल अग्निहोत्री, अथर्व श्रीवास्तव सहित 47 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. प्रमाण पत्र वितरण के बाद स्कूल की मुख्य सचिव अधिकारी गीता गांधी ने मंत्री बृजेश पाठक को धन्यवाद दिया.

इसे पढे़ं- यूपी में 16 अगस्त से संचालित होंगी offline classes, केवल कक्षा 9 से 12 तक की अनुमति, जानें शर्तें

लखनऊ: यूपी के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को क्लैट(CLAT) की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सिटी मांटेसरी स्कूल(CMS) के 47 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी सीएमएस(CMS) के इन छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए. प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मंत्री ने बधाई दी.

उन्होंने कहा कि सभी चयनित छात्र-छात्राएं जब पढ़ाई पूरी कर वापस लौटे तो देश और प्रदेश का भी नाम रोशन करें. सीएमएस(CMS) ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी कीर्तिमान कायम किए हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी ने कहा कि पूरे विश्व में एक समान न्याय प्रणाली की आवश्यकता है. समान न्याय प्रणाली का सपना साकार हो सके इसके लिए सीएमएस विश्व के विभिन्न लोकतांत्रिक देशों के मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन कराता रहा है.

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण यह सम्मेंलन वर्चुअल होगा. पिछली बार जब मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित किया था, तो भारत के मुख्य न्यायाधीश इसके मुख्य अतिथि थे. राजधानी के गोमती नगर सीएमएस(CMS) की मुख्य शाखा में आयोजित कार्यक्रम में विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

मंत्री बृजेश पाठक ने सृष्टि हर्ष पांडे, जेष्ठा बरनवाल, आयुषी मिश्रा, अनुष्का गुप्ता, स्मृति इशिता शर्मा, आर्यन मिश्रा, देवेश खेतान, हालिया फातिमा, अविरल अग्निहोत्री, अथर्व श्रीवास्तव सहित 47 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. प्रमाण पत्र वितरण के बाद स्कूल की मुख्य सचिव अधिकारी गीता गांधी ने मंत्री बृजेश पाठक को धन्यवाद दिया.

इसे पढे़ं- यूपी में 16 अगस्त से संचालित होंगी offline classes, केवल कक्षा 9 से 12 तक की अनुमति, जानें शर्तें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.