ETV Bharat / state

जेईई-नीट परीक्षा के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जेईई-नीट परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए. सपा कार्यकर्ता राजभवन को घेरने का प्रयास कर रहे थे.

lathi charge on sp workers
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:02 PM IST

लखनऊ: जेईई और नीट की परीक्षा को रद्द कराने को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजभवन को घेरने का प्रयास किया. राजभवन की तरफ कूच कर रहे छात्रों को पुलिस ने बंदरियाबाग चौराहे पर ही रोक लिया. उग्र छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं. इस दौरान कई छात्रों को हल्की चोटें आईं हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भी राजभवन का घेराव किया था. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई थी, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर जेईई और नीट परीक्षा रद्द कराने को लेकर दबाव बनाने में लगे हुए हैं.

सोमवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय से तमाम कार्यकर्ता राजभवन की तरफ कूच करने लगे. पुलिस को इस प्रदर्शन की भनक लग गई. जिससे मौके पर ही भारी संख्या में पुलिस बल वहां पर तैनात कर दिया गया. राजभवन पहुंचने से पहले ही बंदरिया बाग चौराहे पर पुलिस के जवानों ने छात्रों को रोक दिया.

पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी और जबरन राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया. कार्यकर्ता जब काबू में नहीं आए तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें पार्टी के छात्र सभा के कुछ कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्षों की सूची जारी

विरोध प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार पर जेईई और नीट की परीक्षा निरस्त करने का प्रेशर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार का परीक्षा रद्द करने को लेकर फिलहाल कोई इरादा नहीं है.

लखनऊ: जेईई और नीट की परीक्षा को रद्द कराने को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजभवन को घेरने का प्रयास किया. राजभवन की तरफ कूच कर रहे छात्रों को पुलिस ने बंदरियाबाग चौराहे पर ही रोक लिया. उग्र छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं. इस दौरान कई छात्रों को हल्की चोटें आईं हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भी राजभवन का घेराव किया था. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई थी, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर जेईई और नीट परीक्षा रद्द कराने को लेकर दबाव बनाने में लगे हुए हैं.

सोमवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय से तमाम कार्यकर्ता राजभवन की तरफ कूच करने लगे. पुलिस को इस प्रदर्शन की भनक लग गई. जिससे मौके पर ही भारी संख्या में पुलिस बल वहां पर तैनात कर दिया गया. राजभवन पहुंचने से पहले ही बंदरिया बाग चौराहे पर पुलिस के जवानों ने छात्रों को रोक दिया.

पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी और जबरन राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया. कार्यकर्ता जब काबू में नहीं आए तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें पार्टी के छात्र सभा के कुछ कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्षों की सूची जारी

विरोध प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार पर जेईई और नीट की परीक्षा निरस्त करने का प्रेशर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार का परीक्षा रद्द करने को लेकर फिलहाल कोई इरादा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.