लखनऊ: हाथरस में युवती के साथ दरिंदगी की घटना और उसकी मौत के बाद आम जनता का सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. विभिन्न संगठनों के साथ ही राजनीतिक दल भी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी लखनऊ में सड़कों पर उतर कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन में दोनों पक्षों में जब ज्यादा नोकझोंक हुई तो पुलिस ने तत्काल स्थिति नियंत्रित करने के लिए कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां शुरू कर दीं. इसके बाद नेता और कार्यकर्ता और भी ज्यादा उग्र हो गए. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. लाठियां भांज कर उन्हें तितर-बितर किया और तमाम महिला कार्यकर्ताओं के साथ ही पदाधिकारियों को हिरासत में लिया.
इस मौके पर पार्टी नेताओं ने प्रदेश की योगी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा न कर पाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है तो दूसरी तरफ बेटियों के साथ ही इस तरह का बर्ताव होता है और अपराधियों की गिरफ्तारी के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जाता है. नेताओं का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर भी सरकार पर दबाव न बनाती तो दोषियों की गिरफ्तारी तक नहीं हो पाती. हाथरस जैसी घटना समाज के लिए बिल्कुल सही नहीं है. सरकार महिलाओं की सुरक्षा करे या फिर कुर्सी छोड़ दे.