लखनऊः जिले में चोरी की घटना सामने आई है. जहां विदेश में बैठे हुए मकान मालिक ने कैमरे में देख कर दो चोरों को पकड़वाया है. दुबई में बैठे मकान मालिक ने केयरटेकर और स्थानीय लोगों को फोन पर जानकारी दी थी कि घर में कुछ चोर चोरी कर रहे हैं. इसके बाद केयरटेकर और स्थानीय लोगों की मदद से चोरों को पकड़ने की कोशिश की गई. उस दौरान दो चोर मौके से भागने में कामयाब हुए तो वहीं दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया.
इंस्पेक्टर इंदिरा नगर से मिली जानकारी के मुताबिक मकान मालिक मोहम्मद इश्तियाक का मकान विनय खंड इंदिरा नगर में स्थित है. मोहम्मद इश्तियाक पिछले सितंबर के महीने से अभी तक लखनऊ नहीं लौट पाए हैं. यहां उनका एक नौकर रहता है, जो मकान की देखभाल करता है. मकान मालिक मोहम्मद इश्तियाक ने अपने घर में लगे कैमरों के माध्यम से वहां देखा कि उनके घर में रात के अंधेरे में कुछ लोग चोरी करने आए हैं.
उन्होंने तुरंत ही अपने केयरटेकर को फोन पर जानकारी दी. इसके बाद चोरी करने आए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. चोरों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि इन चोरों ने और कहां-कहां चोरी की है. केयरटेकर ने बताया कि चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. अभी लिखित में कोई सूचना नहीं दी गई है. लिखित रूप में सूचना मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.