लखनऊ: जिले के सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के प्रांगण में शनिवार को लैंप लाइटिंग और ओथ टेकिंग सेरिमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मेडिकल के क्षेत्र में नए सत्र में प्रवेश करने वाले छात्रों को शपथ दिलाई गई. उनसे कहा गया कि मेडिकल के छात्रों को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. आने वाले समय में एक अच्छे डॉक्टर बनकर उनको मरीजों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा काम करना है, जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके.
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए डेढ़ लाख रुपये
छात्रों ने ली शपथ
सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस में शनिवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. इसमें बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम पाठ्यक्रम के लगभग 170 नए दाखिले हुए. छात्र-छात्राओं ने मरीजों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा और देखभाल करने की शपथ ली. इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नृत्य और संगीत भी प्रस्तुत किए.
'मरीजों के लिए करें काम'
कार्यक्रम के दौरान संस्थान की क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर सोनाली ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है. इन्होंने ही नर्सिंग पेशा को सम्मानित दर्जा दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. नर्सिंग का मकसद अपने बेहतर कामों से मरीज को नई जिंदगी देना है.
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा मौजूद रहे. साथ ही लैंप लाइटिंग सेरेमनी में प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी के अलावा तपन साहनी, डॉ. अमर, डॉ. बरखा, जरीन फिरदौस, रिचा पटेल, अनुपमा, ज्योति प्रभा, प्रिया वर्मा, अंकिता सिंह, रिया वर्मा मौजूद रहीं.
'मरीजों के लिए रहें समर्पित'
प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी ने बताया कि नर्सिंग सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि सेवा और समर्पण का दूसरा नाम है. नर्सिंग का काम किसी डॉक्टर से कम नहीं होता. नर्सों के अंदर सेवा और समर्पण का भाव होना जरूरी है. सेरेमनी का कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान नए प्रवेश किए हुए छात्रों को शपथ दिलाया गया कि वह मरीजों के प्रति समर्पित होकर काम करेंगे.