लखनऊ: राष्ट्रीयकृत बैंकों में अधिकृत एजेंट के तौर पर अब व्यवसाय संवाददाता काम करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवसाय संवाददाताओं को मंजूरी दी है. यह जानकारी प्रदेश के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लाल जी निर्मल ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया है. अनुसूचित जाति के युवाओं को अब हम व्यवसाय संवाददाता बना रहे हैं. व्यवसाय संवाददाता राष्ट्रीयकृत बैंको के अधिकृत एजेंट के रूप में कार्य करेंगे.
दलित मित्र की भूमिका में काम करेंगे व्यवसाय संवाददाता
अनुसूचित जाति की समस्त योजनाओं की जानकारी से युक्त व्यवसाय संवाददाता दलित मित्र की भूमिका में काम करेंगे. व्यवसाय संवाददाता बैंक कमिशन पर कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 500 युवाओं को जोड़ा जाएगा. अगले वित्तीय वर्ष में सभी जनपदों में युवाओं को प्रदेश सरकार की इस पहल से जोड़कर रोजगार का अवसर मुहैया कराया जाएगा.
2 वर्षों में 51 हजार लोगों को जोड़ा जाएगा
लाल जी निर्मल ने बताया कि इस योजना के तहत निगम द्वारा 2 वर्षों में 51 हजार लोगों को अपने साथ जोड़कर आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं विकास निगम अनुसूचित वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही इन वर्गों के समग्र विकास के लिए भी कार्य कर रहा है.
1389 अनुसूचित जाति बहुल गांवों का किया गया चयन
लाल जी निर्मल ने ये भी जानकारी दी कि इसके तहत प्रदेश में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 1389 अनुसूचित जाति बहुल गांवों का चयन किया गया है. इन गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सरल एवं ठोस कचरे के निस्तारण की सुविधा, आंगनबाड़ी एवं विद्यालय में शौचालय की स्थाई व्यवस्था, आंगनबाड़ी का निर्माण, संपर्क मार्ग का निर्माण समेत तमाम योजनाओं से इन गांवों को अच्छादित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: अयोध्या: नये साल पर करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन