लखनऊ: काकोरी इलाके के गोहरामऊ गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात सहित नगदी चोरी कर फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर काकोरी पुलिस जांच में लग गई है.
दरअसल, गोहरामऊ गांव निवासी फूलचन्द्र के अनुसार घर की दीवार फांदकर घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर में सो रहे लोगों के कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी और दूसरे कमरे में रखे बक्शे से सोने का हार, मांग बेंदी, कंगन, कील, नथ, चांदी पायजेब, बिछिया, पायल सहित 2600 सौ रुपये की नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गए. वहीं, दूसरी ओर फूलचन्द्र के घर मे चोरी करने के बाद चोर 50 मीटर की दूरी पर गांव के ही शिवलाल के घर में दाखिल हुए और घर मे रखी जेवर झुमकी, पायल सहित नौ हजार रुपये की नगदी चोरी कर फरार हो गए.
पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल
मंगलवार सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गांव में एक ही रात में दो घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस सम्बंध में इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि दो घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की सूचना आई है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.