लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का बीड़ा कल्ली पश्चिम में रहने वाली एक महिला ने उठाया है. महिला कृष्णा चौहान सड़कों पर ई-रिक्शा चलाकर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर रही हैं और अच्छी शिक्षा भी दिला रही हैं.
महिला कृष्णा चौहान ने बताया कि उनका पति कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से उनको छोड़ चुका है. पति के छोड़ने के बाद बच्चों की परवरिश का जिम्मा खुद उनके कंधे पर आ गया. बच्चों की अच्छी परवरिश और अच्छी शिक्षा देने के लिए कृष्णा ने खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाया.
इन दिनों कड़कड़ाती ठंड में वह ई-रिक्शा चलाकर समाज को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दे रही हैं. साथ ही अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर रही हैं और शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित कर रही हैं. हालांकि कृष्णा को उम्मीद है कि अगर सरकार की तरफ से उनको कुछ मदद मिल जाए तो वह अपने बच्चों की परवरिश और अच्छे ढंग से कर सकेंगी.