लखनऊ: हजरतगंज थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका यादव ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया. इसके बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया है. महिला कॉन्स्टेबल की पुलिस लाइन के कोरोना सेल में ड्यूटी पर लगाई गई थी. लखनऊ में ड्यूटी करने के दौरान ही महिला कॉन्स्टेबल ने जहर खा लिया.
एडीसीपी सेंटर चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल ने जहर खा लिया था. महिला ने जहर क्यों खाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं. महिला वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनाती थी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महिला मुरादाबाद की रहने वाली हैं. मुरादाबाद से इनके परिजन भी लखनऊ पहुंचे हैं. विभागीय लोगों का कहना है कि महिला ने व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या का प्रयास किया था.
लखनऊ: महिला कॉन्स्टेबल ने किया आत्महत्या का प्रयास - उत्तर प्रदेश समाचार
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. महिला कॉन्स्टेबल की पुलिस लाइन के कोरोना सेल में ड्यूटी लगाई गई थी.
लखनऊ: हजरतगंज थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका यादव ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया. इसके बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया है. महिला कॉन्स्टेबल की पुलिस लाइन के कोरोना सेल में ड्यूटी पर लगाई गई थी. लखनऊ में ड्यूटी करने के दौरान ही महिला कॉन्स्टेबल ने जहर खा लिया.
एडीसीपी सेंटर चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल ने जहर खा लिया था. महिला ने जहर क्यों खाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं. महिला वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनाती थी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महिला मुरादाबाद की रहने वाली हैं. मुरादाबाद से इनके परिजन भी लखनऊ पहुंचे हैं. विभागीय लोगों का कहना है कि महिला ने व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या का प्रयास किया था.