ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही कृष्ण लोक कॉलोनी, स्थानीय परेशान

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार तमाम योजनाओं के अंतर्गत हर क्षेत्र में लगातार सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम कर रही है. वहीं कुछ क्षेत्र आज भी ऐसे हैं, जहां वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है. यही हाल राजधानी लखनऊ के कृष्ण लोक कॉलोनी का है.

कृष्ण लोक कॉलोनी के लोग
कृष्ण लोक कॉलोनी के लोग

लखनऊः मड़ियाव क्षेत्र के कृष्ण लोक कॉलोनी में रहने वाले लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क और नाली जैसी तमाम समस्याएं आज भी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 20 साल से कॉलोनी का कोई विकास नहीं हुआ. इसको लेकर वहां के लोगों ने पार्षद, विधायक से लेकर सरकार तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन इनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई.

कृष्ण लोक कॉलोनी में जरूरी सुविधाओं की कमी.

20 साल में नहीं हुआ विकास
कृष्ण लोक कॉलोनी के लोग सुविधाएं न मिलने पर स्थानीय पार्षद और विधायक से पूरी तरह से निराश हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में तो विकास हुआ, लेकिन इनकी कॉलोनी में 20 साल बाद भी विकास नहीं हो सका. कॉलोनी में आज तक ठीक तरीके से पानी, बिजली और सड़क की व्यवस्था नहीं है.

कॉलोनी में नहीं पहुंच सकती एंबुलेंस
बरसात के मौसम में यहां पर जल का भराव हो जाता है और बच्चे महीनों स्कूल नहीं जाते. सड़के इतनी खराब हैं बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कोई बुजुर्ग बीमार पड़ जाए तो घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती. इन सड़कों से लोगों को उस बीमार व्यक्ति को कुछ दूरी तक उठाकर ले जाना पड़ता है.

नहीं हो रही कहीं सुनवाई
स्थानीय निवासी विपिन पांडे ने बताया कि हम 2002 से यहां पर रह रहे हैं उस समय से यहां कि समस्या जस की तस बनी हुई है. इसको लेकर कई बार हम लोगों ने सड़क भी जाम किया. इन समस्याओं को लेकर पीएम, सीएम, विधायक और पार्षद से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया है.

सड़क पर निकलना मुश्किल
आरती ने बताया कि बच्चे बरसात के मौसम में लंबे समय तक स्कूल नहीं जाते हैं. यहां पर पानी और बिजली की समस्या और सड़क की समस्या लगातार बनी हुई है. रोड से निकलना दूभर हो गया है.

लखनऊः मड़ियाव क्षेत्र के कृष्ण लोक कॉलोनी में रहने वाले लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क और नाली जैसी तमाम समस्याएं आज भी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 20 साल से कॉलोनी का कोई विकास नहीं हुआ. इसको लेकर वहां के लोगों ने पार्षद, विधायक से लेकर सरकार तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन इनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई.

कृष्ण लोक कॉलोनी में जरूरी सुविधाओं की कमी.

20 साल में नहीं हुआ विकास
कृष्ण लोक कॉलोनी के लोग सुविधाएं न मिलने पर स्थानीय पार्षद और विधायक से पूरी तरह से निराश हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में तो विकास हुआ, लेकिन इनकी कॉलोनी में 20 साल बाद भी विकास नहीं हो सका. कॉलोनी में आज तक ठीक तरीके से पानी, बिजली और सड़क की व्यवस्था नहीं है.

कॉलोनी में नहीं पहुंच सकती एंबुलेंस
बरसात के मौसम में यहां पर जल का भराव हो जाता है और बच्चे महीनों स्कूल नहीं जाते. सड़के इतनी खराब हैं बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कोई बुजुर्ग बीमार पड़ जाए तो घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती. इन सड़कों से लोगों को उस बीमार व्यक्ति को कुछ दूरी तक उठाकर ले जाना पड़ता है.

नहीं हो रही कहीं सुनवाई
स्थानीय निवासी विपिन पांडे ने बताया कि हम 2002 से यहां पर रह रहे हैं उस समय से यहां कि समस्या जस की तस बनी हुई है. इसको लेकर कई बार हम लोगों ने सड़क भी जाम किया. इन समस्याओं को लेकर पीएम, सीएम, विधायक और पार्षद से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया है.

सड़क पर निकलना मुश्किल
आरती ने बताया कि बच्चे बरसात के मौसम में लंबे समय तक स्कूल नहीं जाते हैं. यहां पर पानी और बिजली की समस्या और सड़क की समस्या लगातार बनी हुई है. रोड से निकलना दूभर हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.