ETV Bharat / state

मजदूर के ऊपर चढ़ा दी थी गाड़ी, इलाज के दौरान मौत, गैराज मालिक के चाचा के खिलाफ FIR - एसएसवाई सर्विस सेंटर लखनऊ

लखनऊ में मोटर गैराज में एक मजदूर के ऊपर गैराज मालिक के चाचा ने गाड़ी चढ़ा दी थी. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

मजदूर के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी
मजदूर के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी
author img

By

Published : May 18, 2023, 11:03 AM IST

लखनऊः राजधानी के चिनहट में गाड़ी सर्विस सेंटर पर काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर सर्विस सेंटर में गाड़ी धोने का काम करता था, जहां रैम्प पर गाढ़ी चढ़ाते समय मजदूर गाड़ी की चपेट में आ गया. इससे गाड़ी उसके ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. मजदूर की पत्नी ने बुधवार को गैराज मालिक के चाचा पर मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, मजदूर कुलदीप क्षेत्र के चर्च रोड अजय नगर में रहता था. कुलदीप की पत्नी अंजली वर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति बड़ा पीपल स्थित एसएसवाई सर्विस सेंटर के मालिक विजय बहादुर यादव के चाचा राम आशीष यादव के साथ गाड़ी धोने का काम करते थे. 9 मई 2023 को राम आशीष यादव एक गाड़ी रैम्प पर चढ़ा रहा था. गाड़ी रैम्प पर चढ़ने के बाद उसने ब्रेक की जगह जानबूझकर एक्सिलरेटर दबा दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. गैराज मालिक विजय बहादुर यादव ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि...

कुलदीप सर्विस सेंटर में गाड़ी धोने का काम करता था. पिछले हफ्ते गाड़ी रैम्प पर चढ़ाते समय गाड़ी कुलदीप के ऊपर चढ़ गई. इसके बाद इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई. पत्नी अंजली वर्मा की तहरीर पर मोटर गैराज मालिक के चाचा राम आशीष यादव के खिलाफ गाड़ी जानबूझकर चढ़ाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा को बिहार के छपरा से लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊः राजधानी के चिनहट में गाड़ी सर्विस सेंटर पर काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर सर्विस सेंटर में गाड़ी धोने का काम करता था, जहां रैम्प पर गाढ़ी चढ़ाते समय मजदूर गाड़ी की चपेट में आ गया. इससे गाड़ी उसके ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. मजदूर की पत्नी ने बुधवार को गैराज मालिक के चाचा पर मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, मजदूर कुलदीप क्षेत्र के चर्च रोड अजय नगर में रहता था. कुलदीप की पत्नी अंजली वर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति बड़ा पीपल स्थित एसएसवाई सर्विस सेंटर के मालिक विजय बहादुर यादव के चाचा राम आशीष यादव के साथ गाड़ी धोने का काम करते थे. 9 मई 2023 को राम आशीष यादव एक गाड़ी रैम्प पर चढ़ा रहा था. गाड़ी रैम्प पर चढ़ने के बाद उसने ब्रेक की जगह जानबूझकर एक्सिलरेटर दबा दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. गैराज मालिक विजय बहादुर यादव ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि...

कुलदीप सर्विस सेंटर में गाड़ी धोने का काम करता था. पिछले हफ्ते गाड़ी रैम्प पर चढ़ाते समय गाड़ी कुलदीप के ऊपर चढ़ गई. इसके बाद इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई. पत्नी अंजली वर्मा की तहरीर पर मोटर गैराज मालिक के चाचा राम आशीष यादव के खिलाफ गाड़ी जानबूझकर चढ़ाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा को बिहार के छपरा से लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.