लखनऊ: राजधानी के बाजार खाला थाना क्षेत्र स्थित ऐशबाग में शुक्रवार को लकड़ी की ठेकी में भीषण आग लग गई. आग लगने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. आग लगने की जानकारी लगते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, दमकल कर्मियों के आग पर काबू पाने से पहले ही अंदर फंसे एक मजदूर की आग में झुलस कर मौत हो गई.
सुबह लगी था आग
ऐशबाग में लकड़ी की ठेकी में आग लगने से अंदर सो रहे मजदूर जगन्नाथ निवासी सिधौली सीतापुर की मौत हो गई. आग सुबह लगी थी. आग लगते ही क्षेत्र के लोगों ने तत्काल इस बात की जानकारी कोतवाली बाजार खाला को दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, लकड़ी के ठेके का मालिक अब्बास नामक व्यक्ति को बताया गया है.
पढ़ें: जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
इंस्पेक्टर बाजार खाला धनंजय सिंह का कहना है कि ऐशबाग में लकड़ी की एक ठेकी के अंदर आग लग गई थी. आग लगने के कारण एक मजदूर जगन्नाथ की आग में झुलस कर मौत हो गई. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वह लकड़ी की ठेकी के अंदर सो रहा था. आग लगने के दौरान संभवत: बाहर नहीं निकल पाया. इसी वजह से आग में झुलस कर उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी अज्ञात है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में आग लगने का जो भी कारण सामने आएगा उसके हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.