लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को काम करते समय दूसरे मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. काम करने वाले अन्य मजदूर व मकान मालिक उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय मजदूर राम अवतार कुंवर राजीव के इंदिरा नगर सेक्टर 12/138 मकान में काम कर रहा था. शनिवार को वह दूसरी मंजिल पर चढ़कर बल्लियों के बने पाड़ को खोलने गया था. तभी अचानक बल्ली टूट गई और वह नीचे गिर गया. घायल अवस्था में मकान मालिक उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इंदिरा नगर इंस्पेक्टर क्षितिज कुमार ने बताया कि सेक्टर 12/138 मकान नंबर में मजदूर काम कर रहा था. शनिवार को काम करने के दौरान वह दूसरी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक मूलरूप से हरदोई का रहने वाला है और इंदिरा नगर के सेक्टर 12 में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है. मृतक के परिजनों की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी गई है.