ETV Bharat / state

कुंजिलाल की अंत्येष्टि, खुद की मृत्यु की भविष्यवाणी की थी - kunjilal predicted about his death

20 अक्टूबर 2005 को अपनी मौत की भविष्यवाणी करने वाले बैतूल जिले के कुंजीलाल की शुक्रवार को मौत हो गई है. कुंजीलाल ने बॉलीवुड की फिल्म पीपली लाइव को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी कि यह फिल्म उनकी कहानी पर आधारित है.

खुद की मृत्यु की भविष्यवाणी करने वाले कुंजिलाल का निधन.
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 7:50 AM IST

बैतूल: 14 साल पहले अपनी ही मौत की भविष्यवाणी कर देश दुनिया में मशहूर हुए कुंजीलाल की शुक्रवार को मौत हो गई है. 90 साल के कुंजीलाल की अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव सेहरा के पास ताप्ती घाट पर किया गया. बता दें कुंजीलाल ने बॉलीवुड की फिल्म पीपली लाइव को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी कि यह फिल्म उनकी कहानी पर आधारित है.

खुद की मृत्यु की भविष्यवाणी करने वाले कुंजिलाल का निधन.

जिले के सेहरा गांव के रहने वाले कुंजीलाल पूर्वजों के दिए पासे और रमल विद्या से भविष्यवाणी किया करते थे, जिससे लोग दूर-दूर से उनके पास भविष्य जानने आया करते थे. 20 अक्टूबर 2005 को कुंजीलाल ने करवाचौथ के दिन अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी.

कुंजीलाल की मौत को दिखाने उस समय देश के कई न्यूज चैनलों ने 24 घंटे लाइव टेलीकास्ट किया गया था, लेकिन कुंजीलाल की उस दिन मौत नहीं हुई थी. इसके बाद लॉजिक दिया गया था कि करवा चौथ पर उनकी पत्नी ने उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी थी, इसलिए उनकी मौत नहीं हुई.

कुंजीलाल की कहानी पर उनके गांव सेहरा के पास पिपला गांव के नाम पर पिपली लाइव नामक फिल्म भी बनी है, जिसमें कर्ज से परेशान किसान ने अपनी ही मौत की भविष्यवाणी की थी. फिल्म रिलीज होने के बाद कुंजीलाल ने फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता आमिर खान और अनुष्का रिजवी को नोटिस भेजकर उनकी कहानी पर फिल्म बनाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. हालांकि, नोटिस पर ज्यादा कुछ नहीं हो सका था.

बैतूल: 14 साल पहले अपनी ही मौत की भविष्यवाणी कर देश दुनिया में मशहूर हुए कुंजीलाल की शुक्रवार को मौत हो गई है. 90 साल के कुंजीलाल की अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव सेहरा के पास ताप्ती घाट पर किया गया. बता दें कुंजीलाल ने बॉलीवुड की फिल्म पीपली लाइव को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी कि यह फिल्म उनकी कहानी पर आधारित है.

खुद की मृत्यु की भविष्यवाणी करने वाले कुंजिलाल का निधन.

जिले के सेहरा गांव के रहने वाले कुंजीलाल पूर्वजों के दिए पासे और रमल विद्या से भविष्यवाणी किया करते थे, जिससे लोग दूर-दूर से उनके पास भविष्य जानने आया करते थे. 20 अक्टूबर 2005 को कुंजीलाल ने करवाचौथ के दिन अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी.

कुंजीलाल की मौत को दिखाने उस समय देश के कई न्यूज चैनलों ने 24 घंटे लाइव टेलीकास्ट किया गया था, लेकिन कुंजीलाल की उस दिन मौत नहीं हुई थी. इसके बाद लॉजिक दिया गया था कि करवा चौथ पर उनकी पत्नी ने उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी थी, इसलिए उनकी मौत नहीं हुई.

कुंजीलाल की कहानी पर उनके गांव सेहरा के पास पिपला गांव के नाम पर पिपली लाइव नामक फिल्म भी बनी है, जिसमें कर्ज से परेशान किसान ने अपनी ही मौत की भविष्यवाणी की थी. फिल्म रिलीज होने के बाद कुंजीलाल ने फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता आमिर खान और अनुष्का रिजवी को नोटिस भेजकर उनकी कहानी पर फिल्म बनाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. हालांकि, नोटिस पर ज्यादा कुछ नहीं हो सका था.

Intro:बैतुल ।। 14 साल पहले अपनी ही मौत की भविष्यवाणी कर देश दुनिया मे मशहूर हुए कुंजीलाल की मौत हो गयी है। 90 साल के कुंजीलाल ने कल देर रात दम तोड़ा । उनकी अंत्येष्टि आज उनके पैतृक गांव सेहरा के पास ताप्ती घाट पर किया गया । आपको बता दे कि 20 अक्टूबर 2005 को कुंजीलाल ने करवाचौथ के दिन अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी। इस भविष्यवाणी के बाद देश दुनिया मे मशहूर हुए कुंजीलाल की मौत को दिखाने उस समय देश के कई न्यूज़ चैनलो पर 24 घंटे लाइव टेलीकास्ट किया गया था। लेकिन कुंजीलाल की उस दिन मौत नही हुई थी। जिसके बाद यह लॉजिक दिया गया था कि करवा चौथ पर उनकी पत्नी ने उनके लंबी उम्र की दुआ मां ली थी इसलिए उनकी मौत नही हुई। Body:कुंजीलाल की इसी कहानी पर बाद में उनके गांव सेहरा के करीबी गांव पिपला के नाम पर पिपली लाइव फ़िल्म भी बनाई गई थी। जिसमे कर्ज से परेशान किसान नत्था ने अपनी ही मौत की भविष्यवाणी की थी। इस फ़िल्म के सामने आने के बाद कुंजीलाल ने फ़िल्म की डायरेक्टर और निर्माता आमिर खान और अनुष्का रिजवी को नोटिस भेजकर उनकी कहानी पर फ़िल्म बनाने पर आपत्ति ली थी।हालांकि इस नोटिस पर ज्यादा कुछ नही हो सका था।

20 अक्टुम्बर 1930 को जन्मे कुंजीलाल बैतूल जिले के सेहरा गांव के रहने वाले थे और वे अपने पूर्वजों के दिये पासे और रमल विद्या के जरिये भविष्यवाणी किया करते थे। उनकी इस विद्या के चलते दूर दूर से लोग उनके पास भविष्य जानने आया करते थे।
Conclusion:बाईट-- बलराम मालवीय ( रिश्तेदार )

बाईट-- रामकिशोर पवार ( प्रत्यक्षदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.