लखनऊ : प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रतापगढ़ के सीएमओ डॉ जीएम शुक्ला ने बताया कि शनिवार को कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेटे बृजराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. फिलहाल इस समय में वह होम आइसोलेशन में हैं. इसके बाद शुक्रवार को ही राजा भैया की भी कोविड जांच कराई गई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, वहीं बीते बुधवार को प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनकी पत्नी रानी शाही कोरोना संक्रमित हो गए थे. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए. इसी के साथ अस्पतालों में भी बेड आरक्षित किए जाएं.
लखनऊ में शनिवार 23 मरीज कोरोना से संक्रमित मरीज मिले, वहीं एक्टिव केस की संख्या 175 पहुंच गई है. इसके अलावा बीते शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक एक दिन में 52 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसमें सरोजिनी नगर, आलमबाग, एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, चिनहट, गुडंबा, इंदिरानगर, अलीगंज, माल, रेड क्रॉस और ऐशबाग जैसे क्षेत्रों में अधिक कोरोना वायरस मरीज मिल रहे हैं. कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से साविधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें.
लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है, ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है. सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के कहा गया है, ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं. मॉकड्रिल के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.'
लोक बंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 'अब हमें यह मान लेना चाहिए कि कोरोना हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. जब-जब हम खुद का ख्याल नहीं रखेंगे, तब यह वायरस एक्टिव हो जाएगा. इसके लिए जरूरी है कि सावधानी का विशेष ख्याल रखा जाए. मास्क का इस्तेमाल सभी लोग करें. इसके अलावा अस्पताल में कोविड और वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए 25 बेड आरक्षित किए गए हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देशानुसार अस्पताल में तमाम व्यवस्थाएं तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, जनता को आतंकित करने वालों की गीली हो रही पैंट