ETV Bharat / state

कोतवाल दीनानाथ मिश्रा पर जिला पंचायत सदस्य को धमकाने का आरोप

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को धमकाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कोतवाल दीनानाथ मिश्रा ने जिला पंचायत सदस्य को धमकी दी. इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कमिश्नर को पत्र लिखकर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

कोतवाल दीनानाथ मिश्रा पर जिला पंचायत सदस्य को धमकाने का आरोप
कोतवाल दीनानाथ मिश्रा पर जिला पंचायत सदस्य को धमकाने का आरोप
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 4:11 AM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाल दीनानाथ मिश्रा पर जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को धमकाने का आरोप है. मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र लिखकर मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है. पुलिस कमिश्नर ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

lucknow news
पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र लिखकर मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लिखा पत्र

पूर्व कैबिनेट मंत्री के लिखे गए पत्र में कहा गया कि प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा ने बीते 1 जून को जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को फोन पर अपशब्द बोले और धमकी दी. पूर्व कैबिनेट मंत्री का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह क्षमा योग्य नहीं है. प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के इस व्यवहार से जनता में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में तत्काल प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें.


कोतवाल पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. सूत्रों की माने प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज की भाजपा सांसद कौशल किशोर से पहले से ही ठनी हुई है. भाजपा सांसद ने प्रभारी निरीक्षक को हटाने के लिए मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं कुछ दिन पूर्व प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज ने शिकायत लेकर आई पीड़ित महिला से अभद्रता की और शिकायत न सुनकर उससे फिल्मी गाना सुनते वीडियो वायरल हुआ था.

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाल दीनानाथ मिश्रा पर जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को धमकाने का आरोप है. मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र लिखकर मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है. पुलिस कमिश्नर ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

lucknow news
पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र लिखकर मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लिखा पत्र

पूर्व कैबिनेट मंत्री के लिखे गए पत्र में कहा गया कि प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा ने बीते 1 जून को जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को फोन पर अपशब्द बोले और धमकी दी. पूर्व कैबिनेट मंत्री का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह क्षमा योग्य नहीं है. प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के इस व्यवहार से जनता में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में तत्काल प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें.


कोतवाल पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. सूत्रों की माने प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज की भाजपा सांसद कौशल किशोर से पहले से ही ठनी हुई है. भाजपा सांसद ने प्रभारी निरीक्षक को हटाने के लिए मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं कुछ दिन पूर्व प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज ने शिकायत लेकर आई पीड़ित महिला से अभद्रता की और शिकायत न सुनकर उससे फिल्मी गाना सुनते वीडियो वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.