ETV Bharat / state

अब ई-पास से बिजली बिल भी जमा करेंगे कोटेदार

लखनऊ के मलिहाबाद में आज क्षेत्रीय कोटेदार और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच कोटेदार के यहां बिजली बिल जमा करने को लेकर बैठक हुई. इस दौरान यह बताया कि यह फैसला उपभोक्ताओं की सहूलियत और कोटेदारों की आमदनी बढ़ाने के लिए लिया गया है.

कोटेदारों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि.
कोटेदारों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 6:19 PM IST

लखनऊ : बिजली बिल जमा करने के लिए अब उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. विद्युत कनेक्शन धारक कोटेदार के पास ही ई-पास मशीन से ऑनलाइन बिल जमा कर सकेंगे. इससे न सिर्फ उपभोक्ता भागदौड़ से बचेंगे बल्कि कोटेदारों की भी आय बढ़ेगी.

कोटेदारों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
इसके तहत राजधानी के मलिहाबाद के क्षेत्रीय राशन कोटेदार और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस दौरान क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के बिल जमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने और मानदेय के विषय में अवगत कराया गया. साथ ही कोटेदारों को आश्वस्त किया गया कि इस कार्य में उन्हें विद्युत विभाग का पूर्ण सहयोग मिलेगा. वहीं बिलिंग एजेंसी सुपरवाइजर को यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मीटर रीडर के असली कोटेदारों को साथ लेकर विद्युत बिल बनाएं और विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराएं. उन्हें बताया जाए कि आपके विद्युत बिल गांव में ही कोटेदार के यहां भी जमा कराए जा सकते हैं, जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा. बैठक के दौरान बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, उपखंड अधिकारी दुर्गेश कुमार जयसवाल, अवर अभियंता दिनेश कुमार चौहान, क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक चक्रपाणि मिश्र और बिलिंग एजेंसी के सुपरवाइजर उपस्थित रहे.

वहीं बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि बिजली का बिल समय से जमा हो और उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए प्रत्येक गांव में सरकारी राशन की दुकानों पर अब बिजली का बिल जमा होगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

लखनऊ : बिजली बिल जमा करने के लिए अब उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. विद्युत कनेक्शन धारक कोटेदार के पास ही ई-पास मशीन से ऑनलाइन बिल जमा कर सकेंगे. इससे न सिर्फ उपभोक्ता भागदौड़ से बचेंगे बल्कि कोटेदारों की भी आय बढ़ेगी.

कोटेदारों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
इसके तहत राजधानी के मलिहाबाद के क्षेत्रीय राशन कोटेदार और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस दौरान क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के बिल जमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने और मानदेय के विषय में अवगत कराया गया. साथ ही कोटेदारों को आश्वस्त किया गया कि इस कार्य में उन्हें विद्युत विभाग का पूर्ण सहयोग मिलेगा. वहीं बिलिंग एजेंसी सुपरवाइजर को यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मीटर रीडर के असली कोटेदारों को साथ लेकर विद्युत बिल बनाएं और विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराएं. उन्हें बताया जाए कि आपके विद्युत बिल गांव में ही कोटेदार के यहां भी जमा कराए जा सकते हैं, जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा. बैठक के दौरान बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, उपखंड अधिकारी दुर्गेश कुमार जयसवाल, अवर अभियंता दिनेश कुमार चौहान, क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक चक्रपाणि मिश्र और बिलिंग एजेंसी के सुपरवाइजर उपस्थित रहे.

वहीं बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि बिजली का बिल समय से जमा हो और उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए प्रत्येक गांव में सरकारी राशन की दुकानों पर अब बिजली का बिल जमा होगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.